14 Apr 2025, Mon 12:22:08 PM
Breaking

बड़ी खबर : देसी कट्टा के माध्यम से गंभीर घटना अंजाम को देने की फिराक में घूम रहा था यह व्यक्ति.. पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल इस आरोपी को किया गिरफ्तार

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 21 अगस्त 2021

पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जिला अस्पताल गरियाबंद के आस पास अवैध रूप से कब्जा में कट्टा लेकर घुम रहा है। कि सूचना से वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया गया बाद पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री पारूल माथुर के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो एवं अनुविभागिय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में नवीन थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को निर्देशीत किया गया जो थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम, गवाहों के मौका पहुंचकर घेराबंदी किया जहां जिला अस्पताल गरियाबंद पास मिश्रा चाय ठेला पास एक व्यक्ति संदीग्ध हालत में पाया गया जो पुछताछ पर पुलिस पार्टी को डराने के लिये अपने कब्जे में रखे कट्टा को लहराने लगा तब पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये उक्त व्यक्ति को पकडकर पुछताछ किये जो अपना नाम सुमीत कुमार चौधरी पिता मुरारी चौधरी उम्र 21 वर्ष साकिन B1-43 गरूड नगर, वार्ड नं 6 दीपका थाना दीपका जिला कोरबा निवासी बताया जो अवैध रूप से कट्टा रखे पाये जाने एवं सार्वजनीक जगह में लहराते पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम सउनि प्रहलाद ठाकुर प्रआर अंगदराव आरक्षक- यादराम ध्रुव, जयप्रकाश मिश्रा, चुणामडी देवता, सुसील पाठक, दीप्तनाथ प्रधान, अवध पटेल, डिलोचन रावटे, सतीष साहू, भुषण नागेश, रोहित साहू का सराहनीय भुमिका रही।

 

Share
पढ़ें   कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने किया ध्वजारोहण

 

 

 

 

 

You Missed