दिल्ली में क्या हो रहा? वीडियो : पी एल पुनिया से मुलाकात के बाद वेणुगोपाल से AICC कार्यालय में होगी विधायकों की मुलाकात, 4 बजे राहुल के साथ बैठक के लिए निकले सीएम भूपेश

Exclusive छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 53 विधायकों के साथ दिल्ली पहुँच चुके है । विधायकों ने पी एल पुनिया से मुलाकात के बाद यह साफ कर दिया कि यहां जो भी विधायक मौजूद है उनमें से कोई भी सीएम को बदलने के पक्ष में नहीं है । विधायकों ने एक स्वर में कहा कि हमारे नेता सीएम भूपेश बघेल है और हम आगे भी उन्हें ही बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते है । पी एल पुनिया ने विधायकों की बात सुनकर महामंत्री वेणुगोपाल से उनकी मुलाकात शाम 5 बजे AICC कार्यालय पर होगी । इस बैठक में 8 मंत्री के साथ 45 विधायक शामिल होंगे ।

 

 

 

*बनेगी बात या बिगड़ेगा खेल : राहुल गांधी की शाम 4 बजे CM भूपेश के साथ बैठक, पुनिया से हुई विधायकों की मुलाकात, पढ़िये दिल्ली में माहौल क्या है?*

दिल्ली में सबकी नजर : विधायकों और मंत्रियों का आज सुबह से दिल्ली जाना शुरू, मंत्री अकबर, चौबे जाएंगे सीएम के साथ, पढ़िये कौन – कौन विधायक और मंत्री होंगे दिल्ली रवाना

राहुल की टी एस और भूपेश साथ मुलाकात

प्रदेश की राजनीति के लिए शाम 4 बजे होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी बैठक में यह साफ होगा कि राहुल गांधी किसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर आगे देखना चाहते है । हालांकि सूत्र बता रहे है कि राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि टी एस सिंहदेव ही अगला मुख्यमंत्री होंगे । राहुल ने भूपेश बघेल को कहा है कि आप अपना त्यागपत्र दे देवें यहीं पार्टी आलाकमान चाहती है । अब ऐसे में देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस बैठक के बाद क्या निर्णय सामने आता है ।

पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय ने शासकीय चिकित्सालय आरंग को भेंट की हाइड्रोलिक डिलीवरी टेबल : उच्च गुणवत्तापूर्ण और अनुसंधान केंद्रित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी किया निर्वहन

 

 

देखें वीडियो सीएम निकले राहुल से मुलाकात के लिए

Share