आज लौटेंगे CM भूपेश और विधायक : ‘मिशन दिल्ली’ पूरा करने के बाद आज लौटेंगे CM भूपेश और उनके विधायक, एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं ने की ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी, 130 सीटर प्लेन से करेंगे लैंडिंग

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 अगस्त 2021

‘मिशन दिल्ली’ पूरा करने बाद आज सीएम और उनके विधायक और अन्य कार्यकर्ता राजधानी रायपुर लौट रहे है । जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश के साथ उनके सभी विधायक आ रहे है । सीएम के तैयारी को ऐतिहासिक बनाने कार्यकर्ताओं ने भी पूरी तैयारी कर ली है । आज दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से सीएम उड़ान भरेंगे और तकरीबन 2:45 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेंगे । जानकारी मिली है कि 130 सीटर प्लेन में सभी विधायक और मेयर के साथ मंत्री और निगम , मंडल के अध्यक्ष एक साथ रायपुर आ रहे है ।

 

 

 

कार्यकर्ताओं ने की भव्य स्वागत की तैयारी

अपने नेता के स्वागत के लिए फिर से राजधानी रायपुर में कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है । कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी भी कर ली है । एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस तक कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी है । आज एयरपोर्ट में फिर से ‘छत्तीसगढ़ अड़ा हुआ है…दाऊ के संग खड़ा हुआ है..’नारे फिर से सुनने मिल सकते है ।

कल दिल्ली में क्या हुआ?

कल राहुल के साथ मुलाकात खत्म कर सीएम भूपेश और प्रभारी पी एल पुनिया सीधे AICC कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने सभी विधायकों को बता दिया कि सीएम वहीं रहेंगे । खबर पाकर सभी विधायकों ने भूपेश जिंदाबाद के नारे लगाए और सीएम के साथ सेल्फी लेने लगे ।

Share
पढ़ें   CM के आज के कार्यक्रम : रायपुर में विवेकानंद स्मारक भवन के संरक्षण कार्य का CM करेंगे शुभारंभ, राजीव युवा मितान क्लबों को वर्चुअल राशि का अंतरण भी करेंगे, देखें CM का आज का शेड्यूल