भूपेश टांडिया
रायपुर 2 सितंबर 2021
प्रदेश में हो रही धड़ल्ले से गायों की तस्करी को लेकर गौ पुत्र ओमेश बिसेन और राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ रक्षक मोहम्मद फैज ने प्रदेश सरकार पर गौ वंशों की तस्करी बड़ा आरोप लगाया है।
गौ पुत्र ओमेश बिसेन ने कहा कि प्रदेश में लगातार धड़ल्ले से गायों की तस्करी हो रही है, जिसको हिन्दू परिषद के लोग अपनी जान जोखिम में इसको रोकने का लगातार प्रयास तो करते हैं, प्रदेश में रोजाना लगभग हज़ारों की तादात में तस्कर सक्रिय हैं और ट्रकों के माध्यम से अन्य राज्य तक ले जाने में सफल हो जाते हैं इसको रोकने में प्रदेश सरकार असफल साबित हुई है, वेटनरी विभाग पर भी उन्होंने बड़ा आरोप लागया कहा कि लाखों रुपये की सैलरी लेने वाले वेटनरी विभाग के अधिकारी पशुओं पर ध्यान नहीं देते हैं अगर कोई गायों को दुर्घटनाग्रस्त की स्थिति में ले जाते हैं तो वे केवल दो इंजेक्शन लगाकर भेज देते हैं तो उनपर भो प्रदेश सरकार को ध्यान आकर्षित करने के लिए कहा है।
नजदीकी राज्यों में ले जाने के लिए भी तस्कर रात के अंधेरे में तस्करी करते हैं कई दफा ऐसा भी होता है कि तस्कर हिन्दू परिषद के लोगों पर भी हावी होते नज़र आ जाते हैं क्योंकि उनकी संख्या सैंकड़ो में होती हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता 5- 10 लोग होते हैं अर्थात इनपर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।
गौ रक्षक मोहम्मद फैज ने कहा कि यह कोई यह कोई धर्म विशेष के लिए नहीं है बल्कि सभी के लिए गायों को बचाना हमारा सबका फ़र्ज़ है जिस प्रकार गायों की तस्करी हो रही है वह काफी दुखद है इन्हीं सब कारणों के चलते अब दूध दही भी जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट की भी शिकायतें आती है क्योंकि अब लोग गोवंश पालना छोड़ दिए हैं तो बिना मिलावटी के कहां पाना संभव है।
गौ रक्षकों ने मीडिया के माध्यम से सरकार को सुझाव दिया है कि सरकार को गौ वंशों की तस्करी को रोकने के लिए गौ अभ्यारण्य का निर्माण करना चाहिए ताकि इसके माध्यम से सभी गायों का संरक्षण हो और उन्हें खाने को भी भरपूर मात्रा में चार मिल सके।
गौ रक्षकों ने इन सारी मुद्दों पर प्रदेश सरकार की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रयास किया है उन्होंने कहा है कि अगर अभी इन सारी बातों का प्रदेश सरकार ध्यान नहीं देती है तो अगले दो सालों में तस्कर और भी ज्यादा की संख्या में बढ़ जाएंगे।