प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 06 सितंबर 2021
डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5सितम्बर को शिक्षक दिवस को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमांक 6424)जिला शाखा बिलासपुर द्वारा ‘शिक्षक सम्मान समारोह और कर्मचारी स्नेह सम्मेलन’ के रूप मे मनाया गया।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह और कर्मचारी स्नेह सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में शैलेष पाण्डेय विधायक महानगर बिलासपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.आर कौशिक जिलाध्यक्ष एवं उप प्रान्ताध्यक्ष छ.ग.तृ.व.शास.कर्म.संघ बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्षिता पाण्डेय सलाहकार राष्ट्रीय महिला आयोग, संतोष कौशिके, विरेन्द्र गहवई अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर, आर.पी.शर्मा प्रान्ताध्यक्ष छ.ग.प्रगतिशील पेसनर्श संघ बिलासपुर, चन्द्रशेखर तिवारी प्रान्ताध्यक्ष छ.ग.तृ.व.शास.कर्म.संघ रायपुर, देवेन्द्र पटेल कार्यक्रम संयोजक, संघ के द्वै उप प्रान्ताध्यक्ष एवं जिला शाखा अध्यक्ष, अंनत सिन्हा अम्बिकापुर, राजेन्द्र चन्द्राकर धमतरी, आर.एन.शर्मा 90वर्ष उम्र के सेवा निवृत्त शिक्षक के साथ ही साथ पूरे जिला भर से लगभग चार सौ सेवा निवृत्त शिक्षक,कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियो की उपस्थिति मे प्रार्थना सभा भवन जलसंसाधन विभाग बिलासपुर मे भव्यता के साथ शिक्षक सम्मान दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती डा.राधाकृष्णन और महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर और अमेरी स्कूल के शिक्षिकाओ द्वारा मनमहोक सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम मे जिले से आये 56 सेवानिवृत्त और 150 कार्यरत गुरूवृदों का अतिथियो द्वारा सभी को चन्दन वन्दन माला साल श्रीफल डायरी पेन वाटर बैग भेंट कर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से शैलेष पाण्डेय ने एक अलग अंदाज मे अपना उद्बोधन की शुरूआत की । मंच से उतर कर नीचे शिक्षको के बीच से ही अपना विचार ब्यक्त किया ।
शैलेश पांडेय ने डां.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन शैली पर प्रकाश डाला और शिक्षको के प्रतिभा और उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया और शिक्षक दिवस की सबको बधाई दी ।