ब्रेकिंग : आज न्यायधानी बिलासपुर में धर्मांतरण और जिहाद के विरुद्ध सनातनियों का शंखनाद… भव्य पदयात्रा का हिस्सा बनने लोगों से की गई अपील…ये है कार्यक्रम की रुपरेखा

Latest TRENDING आस्था छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

 

धर्मांतरण और जिहाद के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की माँग के साथ आज बिलासपुर में वृहद स्तर पर होगा आयोजन

प्रमोद मिश्रा के साथ न्यूज़ डेस्क, बिलासपुर/ रायपुर | 7 सितंबर, 2021

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के बीच न्यायधानी बिलासपुर में आज विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पर पदयात्रा में बिलासपुर के सर्व हिंदू समाज के लोग सम्मिलित होने वाले हैं। साथ ही सनातनी लोगों से अपील किया गया है कि धर्मांतरण और जिहाद के बढ़ते मामलों का विरोध करने के लिए और कानूनी कार्यवाही की माँग के लिये वह आज इस पदयात्रा का हिस्सा बनें।

Photo : कार्यक्रम की तैयारियों में लगे लोग

इस पदयात्रा को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा अपील का वीडियो भी जारी किया जा रहा है। मातृशक्ति के साथ ही युवतियों के द्वारा अन्य युवतियों से व्यापक रुप से अपील किया जा रहा है। साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए ऐसे आयोजनों का वह हिस्सा बनें।

 

Photo : पदयात्रा की अपील का बैनर

आयोजन समिति के धनंजय गोस्वामी बताते हैं कि एक आवाज उस घर तक जिस घर मे हिन्दू रहते हो, कुछ कदम अपने लिए, खुद के लिए, अपने भविष्य के लिए
अपनो के लिए, हिंदुत्व की रक्षा के लिए…हमको अपनी धर्म की रक्षा के लिए अब खुद ही निकलना होगा।’

गौरतलब है कि आज दोपहर 12 बजे बिलासपुर के लालबहादुर शास्त्री स्कूल के समीप समस्त सनातनी हिन्दू समाज को सम्मिलित होने की व्यापक अपील की जा रही है। इस वृहद कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग किसी भी जानकारी के लिए 9691155553 नम्बर पर सम्पर्क करके इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।

पढ़ें   CG में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली : जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे युवा, दो दोस्तों की डैम में डूबने से मौत, तो 1 की हालत नाजुक

 

 

Share