1 Apr 2025, Tue 8:44:28 PM
Breaking

CRIME BREAKING : सायबर पुलिस की बड़ी कार्यवाही..लाखों रुपये की सट्टा पट्टी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

 

धमतरी/ मगरलोड 7 सितंबर 2021

साइबर क्राइम,धमतरी एवं मगरलोड पुलिस ने चाहत ढ़ाबा ,पेट्रोल पंप के पास मगरलोड में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जहाँ पैसों का दांव लगाकर अंकों के आधार पर सट्टा खेलाते हुए आरोपी राम सोनवानी पिता धनीराम सोनवानी उम्र 30 वर्ष मथुरा नगर थाना मगरलोड, एवं राम आसरा साहू पिता गणेश साहू उम्र 43 वर्ष बेलरदोना थाना मगरलोड, को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से हजारों रुपए की सट्टा पट्टी, 3नग मोबाइल एवं नकदी 5875 कुल की. 12375 रुपए बरामद किया गया। साथ ही साथ मगरलोड पुलिस की अन्य टीम ने आरोपी लक्ष्मी नारायण मारकंडे पिता रामचरण उम्र 30 वर्ष ग्राम लीलर थाना अर्जुनी, एवं शंतानु सिन्हा पिता रमेश सिन्हा उम्र 36 वर्ष मथुरा नगर मगरलोड को सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ पकड़ कर उनके कब्जे से नगदी 6500 रुपये, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल की.₹5000 कुल11500 व हजारों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 4 क जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Share
पढ़ें   जशपुर के मधेश्वर महादेव धाम में शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय: परिवार सहित लिया भाग, 27 मार्च को होगा कथा का समापन, उसी दिन फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना

 

 

 

 

 

You Missed