नव निर्माण कार्यों का निरीक्षण : डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में नव निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री T.S. सिंहदेव..मरीजों की सुविधाओं को लेकर चिकित्सालय प्रबंधन से लिया जानकारी

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष

भूपेश टांडिया

रायपुर 09 सितम्बर 2021 

 

 

 

आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राजधानी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय पहुँचे, यहाँ उन्होंने नवनिर्मित विकास कार्यों का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नए निर्मित हुए सोनोग्राफी कक्ष, कॉन्सल्टेंशन कक्ष, गायनॉलॉजिस्ट कक्ष, डॉक्टर्स चेंजिंग रूम, आपरेशन कक्ष, डेमोंस्ट्रेशन कक्ष, रिकवरी/ऑब्जरवेशन रूम और भंडारण कक्ष समेत ऑक्सीजन व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सालय प्रबंधन से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अलग-अलग विंग है तो हर विंग में अलग-अलग प्रकार की व्यवस्था रहेगी, मेटरनिटी विंग महिलाओं के उपचार के लिए, प्रसव के पहले और बाद में उसकी जांच के लिए वार्ड की व्यवस्था, इसके साथ तीन ऑपरेशन थिएटर भी निर्मित किये गए हैं, ऑपरेशन थिएटर के करीब डॉक्टरों की बैठने की व्यवस्था, कंसल्टेशन चेंबर, स्टोर रूम, डॉक्टरों के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। जहाँ डॉक्टर चेंज और सेनेटाइज़ करने के उपरांत फिर काम करने में जाएं प्रयास किया गया है कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं दे पाए और उन्होंने जिम्मेदारी ली है कि एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हो पायें। उन्होंने कहा कि संस्थागत डिलीवरी के लिए वर्तमान समय मे उपलब्ध सुविधाओं की तुलना में और भी सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता है।

 

30 बिस्तर प्रति वार्ड के चिकित्सालय में सभी बिस्तर पाइप लाइन ऑक्सिजन से सुविधायुक्त

ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव ने कहा कि चिकित्सालय में 30 बिस्तर प्रति वार्ड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें हर वार्ड-बिस्तर पाइप लाइन ऑक्सिजन की सुविधा से युक्त है। स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं के विस्तार के साथ ही गुणवत्ता पर भी खास ध्यान दे रहा है, जब अस्पताल बना था तो परिकल्पना यह नहीं थी कि इतने ज्यादा लोग आएंगे हालांकि कालीबाड़ी में अलग विंग चलेगा यहां पर अलग चलेगा तो व्यवस्था और बढ़ानी पड़ेगी। इसके साथ ही कंसल्टेशन से लेकर और भी व्यवस्था बढ़ानी पड़ेगी, ऊपर के मंजिल में भी ICU के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने एवं नई बिल्डिंग भी बढ़ाने का प्लान है। जिसपर आगे विभाग के द्वारा और भी कार्य किये जायेंगे एवं जन-जन को शासन के द्वारा आसानी से गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।

Share
पढ़ें   खेल के क्षेत्र में होगा विकास : कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात, खेल को बढ़ावा देने प्रस्ताव प्रस्तुत कर खेल को बढ़ावा देने की अपील