11 May 2025, Sun
Breaking

छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न : यहां के हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न..डमरूधर सिदार को मिली अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी

केशव साहू

बसना 18 सितंबर 2021

 

महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले हायर सेकंडरी स्कूल बड़े साजापाली जो की अपने पढ़ाई के नाम पर काफी आगे रहता है । जहां आज छात्रसंघ का चुनाव संपन्न हुआ, चुनाव प्रक्रिया वोटिंग मशीन मोबाइल के द्वारा किया गया, वही प्रचार्य कि द्वारा सभी छात्रों को वोटिंग की बारीकियों को भी समझाया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार डमरूधर सिदार और मनोज यादव के बीच वोटिंग हुआ , जिसमें डमरूधर सिदार को 319 और मनोज यादव को 119 वोट मिले । वही 200 वोटो की बहुमत से डमरूधर सिदार ने जीत हासिल किया। इसके साथ बाल कैबिनेट का भी गठन किया गया ।

 

वही उपाध्यक्ष के मधु सूदन यादव , छात्र प्रतिनिधि रजनी सिदार, सांस्कृतिक प्रमुख पूजा पाटिल, उद्यान प्रमुख धनेश्वरी राजपूत, क्रीड़ा प्रमुख राहुल साहू , स्वच्छता प्रमुख नंदनी कर्ष, सहित सभी विभागों का चुनाव कराया गया। जो की बहुत शांति पूर्वक चुनाव हुआ। सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य यू .एस. पटेल सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने जताया आभार, केंद्र के बराबर डीए और एचआरए सहित सभी फैसलों को बताया ऐतिहासिक

 

 

 

 

 

You Missed