14 May 2025, Wed 12:34:55 PM
Breaking

CG BREAKING : नशे के लिए युवकों ने लिया कफ सीरप का सहारा, तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, एक युवक की गई जान

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 19 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में कफ सीरप ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली है । घटना बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी गाँव की है । जहां नशे के लिए कफ सिरप पीने वाले एक युवक ने शनिवार के दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं दो अन्य युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज बिलासपुर के सरकारी अस्पताल सिम्स में चल रहा है। इससे चार महीने पहले भी इसी तरह कफ सिरप पीने से 9 लोगों की जान चली गई थी।

 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के दिन बर बरतोरी में मेडिकल शॉप संचालक चौलाराम कौशिक(39) के पास गांव में ही फोटो स्टूडियो चलाने वाला खगेश कौशिक(24) और उसका साथी किशन पारकर (22) पहुंचे थे। किशन भी बरतोरी का ही रहने वाला है। दोनों युवकों से चौलराम ने कहा कि उसके पास एक कफ सिरप है, जिससे बहुत नशा होता है। उसकी बातों में आकर खगेश और किशन दवा पीने को तैयार हो गए। इसके बाद तीनों ने 100-100 एमएल की दो कफ सिरप पी ली और अपने-अपने घर चले गए।

घर जाते ही बिगड़ी तबीयत 

तीनों के घर जाने के कुछ देर बाद खगेश और किशन कि तबीयत बिगड़ने लगी। घर वालों ने जब जानकारी ली तो उन्होंने मेडिकल दुकान से कफ सिरप पीने की बात उन्हें बताई। इधर, मेडिकल स्टोर चलाने वाले चौलाराम की तबीयत भी बिगड़ने लगी। जिसके बाद देर रात तीनों को सिम्स में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान खगेश की मौत हो गई। वहीं चौलराम और किशन कि हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी है।

पढ़ें   धमतरी : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान 26 अप्रैल को

वहीं पूरे मामले को लेकर CMHO प्रमोद महाजन ने कहा है कि मामले कि जांच कराई जा रही है। अगर सिरप में गड़बड़ी पाई गई तो मेडिकल स्टोर और एजेंसी से दवाइयां जब्त की जाएगी। इस मामले को लेकर ASP ग्रामीण रोहित झा ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसके लिए हम डॉक्टरों से भी बात कर रहे हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed