17 Apr 2025, Thu 7:43:40 AM
Breaking

RAIPUR: कैरीओके नाईट में रायपुर पुलिस सिंगर ग्रुप ने बांधा समा, फेसबुक लाइव पर दी प्रस्तुति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,19 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ही साथ गीत संगीत में भी काफी रुचि रखते हैं। रायपुर पुलिस सिंगर्स ग्रुप द्वारा कैरीओके नाईट विथ रमन पंड्या में फेसबुक लाइव आकर छत्तीसगढ़ी गानों पर शानदार प्रस्तुति दी । पुलिस ग्राउंड में खास मौके पर लाइव परफॉर्मेंस भी पुलिस सिंगर्स ग्रुप दिया जाता है। पुलिस सिंगर्स ग्रुप में डायरेक्टर करून सरोज हैं फ्रेंडली गेस्ट रामनारायण ध्रुव, सूबेदार अभिजीत भदौरिया, कल्पना साहू, रामलाल सिन्हा, रेणुका सुब्बा, प्रमिला रात्रे, श्रीनिवास राव, किरण यदु, जयंत पॉल, विजय कोठारी, अभय गरोडकर, पुष्पा, गीता नेताम, शशि चौहान, सागर, जितेंद्र सारथी शामिल हैं।

 

Share
पढ़ें   CM के भेंट-मुलाकात को लेकर तैयारियां : जिला पंचायत CEO ने ली अधिकारियों की बैठक, कार्यक्रम को लेकर दिए जरूरी निर्देश

 

 

 

 

 

You Missed