भूपेश टांडिया
रायपुर 2 सितंबर 2021
पिछले 1 महीने से एनएसयूआई द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय प्रशासन को जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर परीक्षाओं को ऑनलाइन पद्धति से कराए जाने को लेकर एनएसयूआई की मांग पूरी हुई इस पूरी धरना प्रदर्शन में लगातार एक महीने से एनएसयूआई के जिला महासचिव संकल्प मिश्रा द्वारा लगातार छात्रों की आवाज उठा रहे हैं और अलग-अलग तरीकों से विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति के सामने दंडवत प्रणाम से लेकर विश्वविद्यालय के मेन द्वार को 6 घंटे के लिए छात्रों के साथ बंद किया।।
जिला महासचिव संकल्प मिश्रा ने बताया की जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर पिछले 1 महीने से हम विश्वविद्यालय प्रशासन को धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देकर परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की थी और हमने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से बच्चों की समस्याओं को अवगत कराया और आज उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रयासों से विश्वविद्यालय में परीक्षाएं ऑनलाइन हो गई इसके लिए मैं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बच्चों के हित में बहुत ही सराहनीय निर्णय लिया और छात्र हित की बात को दम ने नहीं दिया।।