11 May 2025, Sun 11:40:17 PM
Breaking

CRIME BREAKING : पूरे देश मे घूम – घूम कर टायर की करता था चोरी…आरोपी ‘अधीर ककड़’ को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार… पढ़िए पूरा मामला

भूपेश टांडिया

रायपुर 21 सितंबर

 

प्रार्थी अधीर ककड़ ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सड्डू राजधानी कालोनी में रहता है तथा उसका मंदिर हसौद में ए पी नाम से टायर दुकान है जिसमें वह एम आर एफ टायर का व्यवसाय करता है। प्रार्थी 7 सितंबर को रात्रि 09ः00 बजे अपने दुकान का शटर एवं ताला बंद कर घर चला गया था कि 8 सितंबर को प्रातः करीब 7.30 बजे प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कमलेश निषाद ने फोन कर बताया कि दुकान के शटर का ताला टुटा है। प्रार्थी अपनी दुकान आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर शटर में लगे ताला को तोड कर दुकान अंदर प्रवेश कर मेटाडोर एवं ट्रक के एम आर एफ कंपनी का करीब 20-22 नग टायर को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 329/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक माना लालचंद मोहले, प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी मंदिर हसौद अश्वनी राठौर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। घटना के संबंध में प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से भी विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। तरीका वारदात के आधार पर घटना को किसी बाहरी गिरोह के सदस्यों द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे, इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिलीं एवं आरोपी की उपस्थिति ग्वालियर म.प्र. के जिला मोहना में होना पाया गया। जिस पर सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ग्वालियर म.प्र. के जिला मोहना रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मोहना पहुंचकर घटना में संलिप्त आरोपी दिनेश कुशवाहा की पतासाजी करते हुए आरोपी दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर मांग के आधार पर ग्वालियर से अलग – अलग राज्यों में चाकलेट की सप्लाई करने का काम करता है। दिनांक घटना को वह अपने साथी के साथ 1109 वाहन क्रमांक एम पी/33/जी/0690 में कटक (उडीसा) में चाकलेट की सप्लाई कर वापस आने के दौरान मंदिर हसौद स्थित उक्त टायर दुकान का ताला तोड़कर टायर चोरी किए थे एवं टायरों को अपने वाहन में भरकर मोहना ग्वालियर (म.प्र.) लेकर फरार हो गए थे। चोरी किए गए टायरों में से एक नग टायर को अपने 1109 वाहन क्रमांक एम पी/33/जी/0690 में लगा दिए एवं शेष चोरी के टायरों को आरोपी दिनेश कुशवाहा का साथी कहीं बिक्री कर दिया है जिसके संबंध में दिनेश कुशवाहा को कोई जानकारी नहीं है। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपी दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर कब्जे से चोरी की 01 नग टायर एवं घटना में प्रयुक्त 1109 वाहन क्रमांक एम पी/33/जी/0690 को जप्त कर आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है।
दोनों आरोपी देश भर में घुम – घुम कर टायर दुकान को अपना निशाना बनाते है एवं टायर दुकानों में चोरी करते है तथा सस्ते दामों में बिक्री कर देते है। आरोपी दिनेश कुशवाहा पूर्व में मोहना ग्वालियर (म.प्र.) से हत्या के प्रकरण सहित जगदलपुर, तमिलनाडू एवं आंध्र-प्रदेश में टायर चोरी करने के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

Share
पढ़ें   कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व MLA सत्यनारायण शर्मा का जन्मदिन : गंगानगर प्राथमिक शाला एवं मनपुरी स्कूल में 500 बच्चों को किया कॉपी एवं पेन का वितरण, सत्यनारायण शर्मा भी हुए शामिल

 

 

 

 

 

You Missed