24 Apr 2025, Thu 3:34:26 PM
Breaking

विशाल पद पदयात्रा : जल, जंगल, जमीन को लेकर निकाली जा रही है विशाल पदयात्रा…इस विधानसभा क्षेत्र के साथ 125 ग्रामों से होकर गुजरेगी यह पद यात्रा

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

 

धमतरी/मगरलोड 21 सितंबर 2021

शांति एवं न्याय पद यात्रा एकता परिषद के बैनर तले मगरलोड ब्लाक के मोहदी बेलोरा ग्राम से निकाली गई ,इस विशाल पद यात्रा के समर्थन में कांग्रेस सांसद प्रत्यासी रहे ब्रिजेश ठाकुर पहुंचे हुवे थे,यहाँ यात्रा मोहदी ,बेलोरा भ्रमण के बाद मोहदी वनविभाग के रेंजर पंचराम साहू को अपने मांगो को लिखित रूप से ज्ञापन सौपे है।
जल जंगल जमीन को लेकर यहाँ यात्रा 21 सितम्बर से 31 सितम्बर तक चलेगी।
यह विशाल पद यात्रा सिहावा विधानसभा क्षेत्र के करीबन 125 गांव से होते हुवे गुजरेगी और 31 सितम्बर को अपने मांगो को लेकर धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगी,एकता परिषद के लोगो का कहना है कि जल जंगल जमीन के तहत 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व से धमतरी जिला के अंतर्गत 50 गांव के व्यक्ति अपना जीवन यापन कर रहे है,लेकिन इन परिवारों को अभी तक वनाधिकार पट्टा नही मिला है,लोग न्याय पद यात्रा के बैनर तले सरकार से पट्टे की मांग कर रहे है।जल जंगल जमीन की यात्रा में ग्वालियर से दिल्ली तक विशाल पद यात्रा करने वाले कांग्रेस सांसद प्रत्याशी बीरेश ठाकुर,के साथ – साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डिहू राम साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू मगरलोड,जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू मगरलोड, जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव, चंदन बाफना,हेमंत देवांगन, चंद्रहास साहू,डागवर साहू,निरेंद्र कुमार निर्मलकर सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष मगरलोड, लीलाराम,महमूद खान,किशन गजेंद्र,
थनवार मरकाम अ. एकता परिषद धमतरी, छविराम ध्रुव सचिव,मंगलू राम जगत जिला सम. धमतरी, इंदल ध्रुव,अर्जुन ध्रुव,कुंवर,अखिलेश,साम्रत,सदारामानिकपुरी,सुखनतीं,जानकी,कुमारी बाई,रामेश्वरी,मनतीन, ईशा ध्रुव के साथ साथ काफी संख्या में लोग इस पद यात्रा में हिस्सा लिए है।

Share
पढ़ें   निर्माणाधीन कार्यों का समीक्षा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का समीक्षा करने 'राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों' का छत्तीसगढ़ दौरा..प्रदेश के विभिन्न जिलों के सड़कों की गुणवत्ता का करेंगे जांच

 

 

 

 

 

You Missed