14 Apr 2025, Mon 12:22:12 PM
Breaking

भर्ती में गड़बड़ी! : ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की भर्ती में गड़बड़ी की बात, पीड़ित अभ्यर्थी ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, हाई कोर्ट ने कलेक्टर को दिया गलतियां सुधारने के आदेश

प्रमोद मिश्रा
गौरेला, 21 सितंबर 2021
छत्तीसगढ़ के नक्शे में गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिले के रूप में अस्तित्व यूं तो ज्यादा दिन नहीं हुआ है लेकिन जिले में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है । दरअसल जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में ई डिस्ट्रिक्ट मनेजर की भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट के जस्टिस पी.एस. कोशी की एकल बेंच ने 16 सितंबर 2021 को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही कलेक्टर को निर्देश दिया है ।

इस भर्ती में अभ्यर्थी रहे राकेश मिश्रा ने एडवोकेट मिस. अनमोल शर्मा और एडवोकेट मिस. समीक्षा गुप्ता के माध्यम से याचिका दायर किया है कि शासन प्रशासन ने अयोग्य व्यक्ति की गलत तरके से नियुक्ति की है।

दरअसल इस भर्ती में अभिषेक त्रिपाठी की नियुक्ति की गई जो कि न ही छत्तीसगढ़ के निवासी हैं न ही इस पद के मापदंड की अर्हता रखते है फिर प्रावीण्यता सूची में दसवे स्थान पर रहे अभिषेक त्रिपाठी को उक्त पद पर चयनित कर लिया गया ।

 

उक्त पद की प्रावीण्यता सूची में राकेश मिश्रा के प्रथम स्थान प्राप्त करने के बावजूद दसवें स्थान के अभिषेक त्रिपाठी का चयन कर लिया गया ।
राकेश मिश्रा द्वारा विभिन्न माध्यमो से तथा स्वयं शिकायत पत्र द्वारा इन सब से अवगत कराया गया लेकिन कलेक्टर द्वारा तुम जैसे पढ़े लिखे कितनो घूम रहे हैं ऐसा कह कर वापस जाने को कह दिया गया तथा संयुक्त कलेक्टर द्वारा उनके RTI का संतोष जनक जवाब न देकर उल्टा राकेश पर कार्यवाही करने की धमकी दी गयी।

पढ़ें   Video:-सड़क पर आए गजराज..ग्रामीणों ने टॉर्च जलाकर जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की..हो सकता था बड़ा घटना!

इन सब से परेशान होकर राकेश मिश्रा ने एडवोकेट मिस. अनमोल शर्मा और एडवोकेट मिस. समीक्षा गुप्ता के माध्यम से उच्च न्यायालय की शरण ली जिसके फलस्वरूप उच्च न्यायालय द्वारा राकेश मिश्रा द्वारा दिये गए आवेदन / शिकायत पर 45 दिन के अंदर विधि अनुसार अपनी गलतियों को सुधारते हुए निर्णय लेने का आदेश दिया।

WP(S)4943_21(16.09.21)

Share

 

 

 

 

 

You Missed