14 Apr 2025, Mon 8:33:47 AM
Breaking

CG पुलिस ब्रेकिंग : पांच DSP के तबादले के साथ नए IPS अफसरों को दी गई पोस्टिंग, लोकेश देवांगन को मिली उप पुलिस अधीक्षक, मानपुर की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 सितंबर 2021

पुलिस विभाग में पांच डीएसपी अधिकारियों का तबादला किया गया है तो वहीं नए 5 नये आईपीएस अफसरों को भी पोस्टिंग दी गई है । आपको बताते चलें कि जिन डीएसपी अफसरों का तबादला हुआ है उनमें कौशललेन्द्र पटेल कोतवाली दुर्ग से छावनी दुर्ग भेजा गया…. सुरेंद्र साय पैंकरा asp अंबिकापुर से अजाक अंबिकापुर… पुष्पेंद्र नायक को csp आजाद चौक रायपुर से उप पुलिस अधीक्षक जशपुर बनाया गया…. चंद्रकांत गवर्न सिटी एसपी रायगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर और लोकेश देवांगन को सिटी एसपी राजनंदगांव से एसपी आपरेशन मानपुर भेजा गया है ।

 

डीएसपी तबादला लिस्ट

जिन आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग दी गई उनकी लिस्ट,देखिये

Share
पढ़ें   रायपुर में खुलेंगे सिविल सर्विस के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आदिम जाति विभाग ने की पहल,  दिल्ली के अलावा रायपुर में भी यूपीएससी की तैयारी की बनाई कार्ययोजना

 

 

 

 

 

You Missed