17 Apr 2025, Thu 10:37:42 PM
Breaking

ब्रेकिंग : दोस्त की पत्नी से अवैध सम्बन्ध बनाने की कही बात…युवक ने गंवाई जान…छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की घटना

आनंद वाकड़े, मीडिया24 न्यूज़, बलौदाबाजार, 24 सितंबर, 2021

 

 

 

बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत कोट गांव में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या को अंजाम दिया है। दरअसल शराब पीने के बाद दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बनाने बोलना दोस्त को महंगा पड़ गए। इस बात से गुस्साए दोस्त ने दोस्त को पहले लात घुसो से मारा जब युवक नही मरा तो पत्थर से सर में मारकर मौत के घाट उततार दिया।

 

मिली जानकारी अनुसार 32 वर्षीय मृतक छतराम बंजारे और उसका आरोपी दोस्त राकेश टण्डन ने पहले शराब पिया फिर आरोपी के घर के बाहर मृतक के पत्नी से अवैध संबंध बनाने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने छत्तराम बंजारे के सर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी और बलौदाबाजार कोतवाली पहुँचकर सारी घटना बताकर सरेंडर कर दिया।

 

 

पूरा मामला कसडोल थाना अंतर्गत कोट गांव का है, जहां सुबह हत्या की जानकारी कसडोल थाना में दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कसडोल थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि पत्नी से अवैध संबंध की मांग पर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है।

 

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : खाते से कटा पैसा तो इंटरनेट से कस्टमर केयर नंबर किया सर्च...कस्टमर केयर में फ़ोन लगाना पड़ा भारी.....ठगों ने खाते से कर दिया 3 लाख पार

 

 

 

 

 

You Missed