तस्वीरें कुछ बोलती है : शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी मुलाकात करने पहुँचे CM, HM और विधायक शैलेश पांडेय, एक साथ तीनों की तस्वीरें देखकर लोग बोले – ‘बड़े अच्छे लगते हैं….’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 सितंबर 2021
छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों राजधानी रायपुर से लेकर न्यायधानी बिलासपुर और देश की राजधानी दिल्ली पर केंद्रित है । कुछ दिनों इस पहले इस राजनीति की शुरुआत हुई थी दिल्ली से, जहां कुछ विधायकों ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाने का प्रयास किया कि हम सब, सीएम भूपेश बघेल के साथ हैं । सीएम भूपेश अपने लगभग 52 विधायकों के साथ जब रायपुर एयरपोर्ट पहुँचे तो लगा जैसे चुनाव जीतकर लौटे है, क्योंकि उनका स्वागत कुछ उसी अंदाज में कार्यकर्ताओं ने किया । स्वागत के कुछ देर बाद जब टी एस सिंहदेव सिर्फ एक विधायक शैलेश के साथ रायपुर पहुँचे तो मामला पूरा उलट हो गया । टी एस ने साफ कहा कि मामला अभी हाई कमान के पास है और निर्णय कभी भी आ सकता है । मामला शांत होने को था, लगभग एक महीने का वक्त होने भी वाला हैं था कि अचानक टी एस समर्थक पंकज सिंह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने बयान दे दिया कि – ‘हम टी एस के समर्थक है, इसलिए तो हमें नहीं ठोक रहे हो’? । इस बयान की खूब चर्चा हुई और माने जाने लगा कि प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं हैं । इधर शैलेश के बयान के बाद, शहर कांग्रेस कमेटी ने शैलेश के खिलाफ निष्कासन का प्रस्ताव रख डाला ।

लेकिन आज जो तस्वीरें सामने आई है वह बता रहीं है कि शैलेश पांडेय को निष्काषित करना इतना आसान नहीं है । आज शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद महाराज जी से मुलाकात करने जब सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक शैलेश पांडेय पहुँचे, तो तीनों एक साथ स्वामी जी के सामने बैठे नजर आएं । इस तस्वीर को देखकर राजनीति के जानकारों का कहना है कि शैलेश पांडेय को जब तक टी एस का साथ है, कोई चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता । राजनीति के जानकार मानते है कि टी एस का साथ विधायक शैलेश ने हर कदम पर दिया है, ऐसे में उनको निष्कासित करना कोई आम बात नहीं है । जानकार तो यह भी मानते हैं कि अगर टी एस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी सौंपी जाएगी तो शैलेश पांडेय सबसे बड़े चेहरे बनकर सामने आएंगे । खैर ये तो वक्त की बात है, लेकिन इस तस्वीरों को देखकर शैलेश समर्थक तो यहीं मान रहे हैं …बड़े अच्छे लगते है….ऐसी तस्वीरें ।

 

 

Share
पढ़ें   अच्छी ख़बर : पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के कार्य परिषद में हुई 3 सदस्यों की नियुक्ति, बिलासपुर के एडवोकेट धीरज समेत इन्हें मिला अवसर