बहुरानी सम्मेलन : ‘सुहिणी सोंच’ कराने जा रही है बहुओं का सम्मेलन.. 1 हज़ार बहुरानी होंगी इसमें शामिल.. जानिए कब और कहां होगा यह कार्यक्रम

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

 

भूपेश टांडिया

 

 

 

रायपुर 29 सितंबर 2021

 

सिंधी समाज के द्वारा 2 अक्टूबर को ‘सुहिणी सोच’ यानी कि एक अच्छी सोच को लेकर बहुओं का सम्मेलन होगा। जिसमें प्रदेश भर की 1 हज़ार सिंधी महिलाएं सम्मिलित होंगी।

‘सुहिणी सोंच’ संस्था की अध्यक्ष पायल जैसवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया है, क्योंकि आज के समय में लोग अपनी बहू बेटियों को अपनी संस्कृति, सभ्यता रीति – रिवाज अपनी भाषा को आगे बढ़ाने में एवं अपने रिश्तों में सामंजस्य बनाने में उनकी भूमिका से उन्हें परिचित एवं जागृत करवाना है, क्योंकि इन्हीं से भावी पीढ़ी का भी निर्माण होता है।

कहाँ होगा यह कार्यक्रम ?

यह बहुरानी सम्मेलन राजधानी रायपुर के ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युधिष्ठिर लाल , साईं लाल ‘सुहिणी सोंच’ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके साथ ही CA चेतन तारवानी , वृंदावन से दीदी पुष्पांजलि शामिल होंगे।

6 कमेटियों का किया गया है गठन –

सम्मेलन के लिए ‘सुहिणी सोंच’ ने 6 कमेटियों का गठन किया है, जिसके लिए 6 चेयर पर्सन भी नियुक्त किये गए हैं।जिनमें काजल लालवानी रजिस्ट्रेशन कमेटी , कृतिका बजाज प्रोमोशन कमेटी, नेहा अस्पालिया फाइनेंस कमेटी, पल्लवी चिमनानी फ़ूड कमेटी , विद्या गंगवानी प्रोग्राम कमेटी, मुस्कान लालवानी हॉल डेकोरेशन कमेटी इन सभी महिलाओं को कार्यक्रम में विशेष जिम्मेदारी दी गयी है।

प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि प्रदेश स्तर पर पहली बार ‘सिंधी समाज’ के द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें शहर की 12 संस्थाएं भी सहयोग कर रहीं हैं। संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी , अध्यक्ष पायल जसवानी एवं सचिव माही बुलानी , काजल लालवानी पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पल्लवी चिमनानी, कृतिका बजाज, पूनम बजाज, आरती कोडवानी भी मौजूद रहीं।

Share
पढ़ें   कोरोना का साया : डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए कोविड रिपोर्ट नेगेटिव या कोविड वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य, तभी हो पायेगा माँ जी के दर्शन, एप के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन