प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 सितंबर 2021
छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है । पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं साइबर क्राइम को रोकने के लिए अभियान का भी उतना अच्छा नतीजा नहीं निकल पा रहा है जितनी अपेक्षा की जा रही थी । ताजा मामला फिर से राजधानी रायपुर से आया है । जहां डीडी नगर में रहने वाले किशोर भैंस के पास एक अनजान नंबर से कहां है और अज्ञात व्यक्ति ने खुद को भारती इंश्योरेंस विकास फंड का एजेंट बताया ।
आरोपी ने किशोर बैस को उसके पुराने पालिसी की रकम दिलाने का झांसा दिया । बाद में आरोपी ने इस काम के लिए रकम की डिमांड की । आरोपी के झांसे में आने के बाद किशोर बैस ने आरटीजीएस के माध्यम से खाते में 9 लाख 40 हजार रुपए जमा करा लिए । पालिसी का रकम नहीं मिलने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ । पीड़ित के शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है ।