4 Apr 2025, Fri 5:45:51 AM
Breaking

CG में साइबर क्राइम : पुराने पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर 9 लाख 40 हज़ार की ठगी, ठग ने अपने आपको बताया बैंक का एजेंट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है । पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं साइबर क्राइम को रोकने के लिए अभियान का भी उतना अच्छा नतीजा नहीं निकल पा रहा है जितनी अपेक्षा की जा रही थी । ताजा मामला फिर से राजधानी रायपुर से आया है । जहां डीडी नगर में रहने वाले किशोर भैंस के पास एक अनजान नंबर से कहां है और अज्ञात व्यक्ति ने खुद को भारती इंश्योरेंस विकास फंड का एजेंट बताया ।

 

आरोपी ने किशोर बैस को उसके पुराने पालिसी की रकम दिलाने का झांसा दिया । बाद में आरोपी ने इस काम के लिए रकम की डिमांड की । आरोपी के झांसे में आने के बाद किशोर बैस ने आरटीजीएस के माध्यम से खाते में 9 लाख 40 हजार रुपए जमा करा लिए । पालिसी का रकम नहीं मिलने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ । पीड़ित के शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है ।

Share
पढ़ें   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुख्यमंत्री निवास में बेल का पौधा रोपा, करमा नर्तक दलों का उत्साहवर्धन कर सांस्कृतिक धरोहर को सराहा

 

 

 

 

 

You Missed