BREAKING : इधर कांग्रेस विधायक फिर अचानक गये दिल्ली…तो CM ‘बदलाव’ पर TS सिंहदेव ने कही बड़ी बात

Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

भूपेश टांडिया/ गोपी साहू, मीडिया 24 न्यूज़, रायपुर

 

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायकों के दिल्ली रवाना होने के मामले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर में अपने निवास कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘ये प्रजातंत्र है, कांग्रेसी पार्टी खुला मंच है, यहां से कुछ लोग अगर गए हैं, उन्हें समय मिला होगा, तो वो मिलेंगे.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘बदलाव के बारे में बात खुल गई है, अभी पूरे राज्य में मुख्यमंत्री बदलाव पर बात लगातार हो रही है, अब ये मामला छिपा हुआ नहीं है, खुल गया है’
पंजाब की राजनीति पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति के लिए राजनीति करना सर्वोपरि नहीं है, जिनका कमिटमेंट सर्वोपरि है, वो कभी पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे.

 

 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राज्य बुलाने के लिए मुख्यमंत्री दायित्व में हैं, ऐसे में विधायकों का जाना अलग विषय है.

कोरोना पर दिया ये बयान

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कहा कि अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है, ऐसे में मंत्री ने कहा कि सत्तर प्रतिशत से ज्यादा लोगों को ये लगा कि उन्हें कोरोना छूकर गुजर चुका है, उन्होंने कहा कि अभी आते आंकड़े संतोषजनक हैं, पर फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है, वैक्सीन के बारे में उन्होंने कहा कि अक्टूबर में 45 लाख डोज मिलेंगे, जबकि राज्य में डोज़ लगाने की क्षमता ज्यादा है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब लोग पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं.

उन्होंने राजभवन में आयोजित विवि संबंधी बैठक के बारे में कहा कि राज्यपाल के साथ विश्विद्यालयों संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर बात हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विश्विद्यालयों में होने वाले कार्यों की समीक्षा बेहतर हो, इसपर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल समेत अनेक विवि के जिम्मेदार लोगों से बात हुई है,सार्थक चर्चा हुई है.

Share
पढ़ें   किसान संगठनों ने मोदी सरकार के ऑफर को ठुकराया, 21 फरवरी को 'दिल्ली कूच' का ऐलान