4 Apr 2025, Fri 10:21:41 AM
Breaking

CG कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली रवाना : विधायकों के दिल्ली जाकर राहुल से मुलाकात करने पर T. S. सिंहदेव का बड़ा बयान, सिंहदेव बोले : ” नेतृत्व बदलने की चर्चा तो सबके बीच आ ही गई है, शायद अपनी बात रखने गए हो”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं । आपको बताते चलें कि कांग्रेस के कुल 15 विधायक आज नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं । सूत्र बताते हैं कि यह सभी 15 विधायक राहुल गांधी से मिलकर सीएम ना बदलने की मांग करेंगे, लेकिन विधायकों की तरफ से जो बयान सामने आ रहे हैं उनसे यह बात साफ हो रही कि वह राहुल गांधी से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में विकास कार्य देखने आने का न्योता देना उन्हें चाहते हैं । साथ ही कांग्रेस आलाकमान के कई कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करना चाहते हैं ।

 

इस विषय पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुझे लगता है कि जब पहले विधायक दिल्ली गए थे तब यह साफ हो गया था कि परिवर्तन कहीं न कहीं होने वाला है । मुझे लगता है कि इसी बात को लेकर विधायक राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं । टी एस सिंहदेव ने आगे कहा कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले से ही राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दे चुके है तो मुझे नहीं लगता कि विधायकों को जाने की आवश्यकता है । टी एस ने कहा कि हो सकता है विधायक लोग जानने गए होंगे दिल्ली में क्या चल रहा है ।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों के दिल्ली पहुंचने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक हाईकमान से इन विधायकों की मुलाकात होगी। विधायकों ने हालांकि निजी कार्यवश दिल्ली जाने की बात कही है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि विधायकों में विकास उपाध्याय, द्वारिकाधीश यादव, बृहस्पति सिंह, यूडी मिंज, गुलाब कमरों, डॉ. चंद्रदेव राय, रामकुमार यादव, पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, डॉ.विनय जायसवाल आदि शामिल हैं, जो दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले तक छत्तीसगढ़ की सियायत में ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर जमकर बहस हुई। छत्तीसगढ़ के 15 विधायकों के दिल्ली जाने का मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि यह प्रजातंत्र है और कांग्रेस पार्टी खुला मंच देती है सबको, अपनी बात रखने का…यदि वो राहुल गांधी से मिलने का समय मांगते हैं, तो मिलेंगे ।

पढ़ें   धान पर रार : CM भूपेश ने कहा-'केंद्र से गतिरोध है, जो ठीक नहीं, पहली बार ऐसा हुआ कि जनवरी तक FCI में धान की अनुमति नहीं मिली', BJP बोली-'आरोप मढ़ने की राजनीति से बाज आइये', प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी BJP'

 

देखें टी एस क्या बोले

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=851129608880578&id=1331101267025049

Share