ब्रेकिंग : ‘विधि की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होना आवश्यक’…MATS के स्टूडेंट्स ने जाना विधि का महत्व

Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ रायपुर

विशेष रुप से सिविल जज काम्या आया और विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रवीण मिश्रा सम्मिलित हुए।

 

गोपी साहू, मीडिया24 न्यूज़, रायपुर

 

 

 

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर MATS यूनिवर्सिटी पंडरी में अमृत महोत्सव का वैदिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लॉ के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज काम्या आया और विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रवीण मिश्रा सम्मिलित हुए।

 

आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को देश की आजादी को लेकर विशेष रूप से जानकारियां दी गई।

Photo : मीडिया24 को जानकारी देते प्रवीण मिश्रा

विधिक प्राधिकरण सचिव प्रवीण मिश्रा ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि ऐसे कार्यक्रम बेहद आवश्यक है, चूंकि देश की कानून व्यवस्था प्रत्येक गांव के जन-जन तक पहुँचे और उन्हें कानून व्यवस्था की जानकारियां हो सके।

Photo : कार्यक्रम की जानकारी देतीं सिविल जज

वही सिविल न्यायाधीश काम्या आया ने इस मौके पर कहा इस तरह के कार्यक्रम से हम उन लोगों से प्रत्यक्ष रूप से मिल सकते हैं जिनसे कोरोना काल के दौरान हमारी बातें भी नहीं हो पा रही थी, ताकि हम अपनी बातों से उन्हें कानून के बारे में जानकारी बता सकें।

इस दौरान विद्यार्थियों से कहा गया कि जो-जो छात्र छात्राएं विशेष तौर पर लॉ के विद्यार्थी, जिन्हें इन सब बातों के बारे में जानना बेहद ही आवश्यक हो जाता है। उनके लिए यह शिविर बेहद ही उम्दा साबित हुआ।

Share
पढ़ें   शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने छोड़ा पद