CG CRIME ‘चेन स्नेचिंग’ – छत्तीसगढ़ प्रदेश के इस शहर में आया ‘चेन स्नेचिंग’ के 6 मामले…आरोपी को पकड़ने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को बुजुर्गों के हुलिए में किया गया है तैयार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

 

 

भूपेश टांडिया

 

 

 

भिलाई / रायपुर 1 अक्टूबर 2021

 

छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस के लिए एक लुटेरा सिरदर्द बन गया है। महज 20 दिन में चेन स्नेचिंग की 6 वारदातें हो चुकी हैं। हर बार CCTV फुटेज में लूट के बाद एक ही बाइक सवार नजर आया। बस हर बार कपड़े अलग होते। अब उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अब जाल फैलाया है। महिला पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग का गेटअप देकर उनकी ड्यूटी लगाई, लेकिन लुटेरा नहीं पकड़ा जा सका।

दो दिन पहले इसी लुटेरे ने रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटी थी।
दो दिन पहले इसी लुटेरे ने रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटी थी।

रायपुर और भिलाई में चेन लूटने वाला एक बदमाश
दरअसल, धमधा नाका और कुम्हारी टोल प्लाजा के साथ ITMS के CCTV कैमरों की रिकार्डिंग चेक करने के लिए टीम लगाई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि लुटेरा सुबह 4 बजे शहर में आता है और 9 बजे तक वारदात को अंजाम दे भाग निकलता है। दो दिन पहले इसी लुटेरे ने रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटी थी। सभी घटनाओं में एक बात कॉमन थी। पहले वह महिलाओं से पता पूछता है और फिर लूटकर भाग जाता।

अलग-अलग पुलिस पार्टी बनाकर शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी भी लगाई।
अलग-अलग पुलिस पार्टी बनाकर शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी भी लगाई।

लूट के समय में पुलिस ने बढ़ाई गश्त, जवान तैनात
लुटेरे को पकड़ने के लिए 20 से 25 साल की महिला पुलिसकर्मियों को 55 से 60 साल की बुजुर्ग के हुलिए में तैयार किया गया। बाकायदा मेकअप भी हुआ। सेक्टर एरिया में उन्हें फूल तोड़ने और मॉर्निंग वॉक पर भेजा। प्रमुख सड़कों फॉरेस्ट एवेन्यू, सेंट्रल एवेन्यू और गैरेज रोड पर सादे कपड़ों में जवानों की तैनाती की गई। अलग-अलग पुलिस पार्टी बनाकर शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी भी लगाई। यह सब सुबह 4.30 बजे से 9 बजे तक किया गया, पर बदमाश हाथ नहीं आ सका।

प्रमुख सड़कों फॉरेस्ट एवेन्यू, सेंट्रल एवेन्यू और गैरेज रोड पर सादे कपड़ों में जवानों की तैनाती की गई।
प्रमुख सड़कों फॉरेस्ट एवेन्यू, सेंट्रल एवेन्यू और गैरेज रोड पर सादे कपड़ों में जवानों की तैनाती की गई।

स्पेशल टीमें बनाकर दी गश्त की जिम्मेदारी
पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने और वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए तीन स्पेशल टीम बनाई है। वहीं पुलिस अब घटना के समय क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल नंबरों की भी जानकारी जुटा रही है।

  • स्ट्राइक टीम : यह टीम बाइक से सेक्टर एरिया में गश्त करती है। लूट की घटना का पता चलने पर इस टीम को पीछा करने के लिए तैनात किया गया है।
  • हाका टीम : गाड़ियों में गश्त करती है। जिसे पुलिस की प्रेजेंस के लिए लगाया गया है। टीम सेक्टर एरिया में सायरन बजाकर घूमती रहती है।
  • कॉट ऑफ टीम : शहर के एंट्री और एग्जिट पाइंट पर तैनात किया गया है।
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय में जूनियर एमबीए का सफल आयोजन, पांच दिनों तक चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में रही भागीदार
पुलिस के मुताबिक लूट की सभी घटनाओं की स्टडी करने से पता चला है कि बदमाश दूसरे राज्य से आकर वारदातें कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक लूट की सभी घटनाओं की स्टडी करने से पता चला है कि बदमाश दूसरे राज्य से आकर वारदातें कर रहा है।

दूसरे राज्य से आकर वारदात करने की शंका
पुलिस के मुताबिक लूट की सभी घटनाओं की स्टडी करने से पता चला है कि बदमाश दूसरे राज्य से आकर वारदातें कर रहा है। उसने अपने छिपने का ठिकाना जिले से बार्डर में बना रखा है। घटना करने के बाद वह ठिकाने पर पहुंच जाता है। सभी घटनाओं में उसका पैटर्न में एक जैसा ही है। उसकी बाइक का नंबर भी गलत निकला है। पुलिस ने रायपुर और दुर्ग जिले में लूट करने वाले सभी बदमाश और मुखबिरों को लुटेरे की तस्वीर दिखाई है।

Share