सिलेंडर दाम में वृद्धि : फिर हुई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि..ग्राहकों को चुकाना होगा अब एक सिलेंडर के लिए इतने रुपये की राशि

Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर
फ़ाइल फ़ोटो

मीडिया24 न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली : एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में हुई है। अब दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये का हो गया है। वहीं, नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पर ही स्थिर है। हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा।

बता दें एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था।पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 290.50 रुपये बढ़ चुकी है, जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है।

 

 

बता दें जुलाई और अगस्त में दाम बढ़े थे। मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।

Share
पढ़ें   पंजाब अपडेट : अमरिंदर के बाद कौन होगा पंजाब का अगला CM?, आज विधायक दल की बैठक में हो सकता है फैसला, पढ़िये विस्तृत रिपोर्ट