CG तीन और विधायक दिल्ली रवाना : विधायक देवेंद्र यादव,गुरुदयाल बंजारे और चंदन कश्यप ने पकड़ी दिल्ली की प्लेन, दिल्ली में मौजूद विधायकों का दावा – बढ़ेगा दिल्ली जाने वाले विधायकों की संख्या, इधर T. S. के समर्थक देने लगे बधाई

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल का फार्मूला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले 4 दिनों से एक के बाद एक लगातार विधायक दिल्ली कूच कर रहे हैं । हालांकि विधायकों के दिल्ली जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार-बार यही कह रहे हैं कि इन्हें राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए , सभी विधायक अपने – अपने काम से जा रहे हैं । लेकिन सच्चाई तो यही है कि विधायक किसी न किसी काम से जरूर जा रहे हैं ।

 

 

 

कल मुख्यमंत्री को सवाल पूछा गया की एक तरफ टी एस सिंहदेव कह रहे हैं कि फैसला सुरक्षित है… आलाकमान फैसला कहीं भी ले सकता है… और दूसरी तरफ विधायक लगातार दिल्ली जा रहे हैं तो यह इत्तेेफाक कैसा हो रहा हैं… मुख्यमंत्री ने इस सवाल पर मुस्कुरा कर जवाब दिया कि आजकल इत्तेफाक बहुत हो रहे हैं ।

यह तो सच चाहिए कि छत्तीसगढ़ की आम जनता भी अब समझने लगी है कि छत्तीसगढ़ में कुछ बड़ा होने वाला है । ऐसे में सूत्र बताते हैं कि विधायक यही चाहते हैं कि अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें, इसलिए भूपेश समर्थित विधायक लगातार दिल्ली जा रहे हैं और पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाना चाहते हैं । आपको बताते चलें कि आज सुबह विधायक देवेंद्र यादव विधायक,चंदन कश्यप और विधायक गुरुदयाल बंजारे नई दिल्ली पहुंचे हैं । ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कुछ बड़ा परिवर्तन होने वाला है ।

आज दो और विधायक जाने वाले थे लेकिन बीमार होने के कारण दिल्ली नहीं जा पाए। दिल्ली जाने के लिए रायपुर पहुंच चुके सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने दौरा स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है, उनकी तबीयत खराब है। वे नवा रायपुर स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे हैं। एक दिन पहले रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा के भी बीमार होने की बात सामने आई थी। पता चला है कि, जुनेजा भी दिल्ली जाने के लिए प्रस्तावित विधायकों की सूची में शामिल हैं। पिछली बार दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन कर चुके सभी विधायकों-मंत्रियों को एक-दो दिन में दिल्ली ले जाने की तैयारी पूरी है। आगे-पीछे सभी वहां पहुंचेंगे।

पढ़ें   लालू को सजा : चारा घोटाले के 5वें केस में लालू यादव को हुई 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना भी भरना पड़ेगा

रविवार सुबह रवाना हुए तीन नेताओं को मिलाकर कांग्रेस के 27-28 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। इनमें विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, विधायक रेखचंद जैन और अनूप नाग शनिवार शाम 7.30 की विमान से दिल्ली गए। ममता चंद्राकर, कुंवर सिंह निषाद, विनय भगत, लक्ष्मी ध्रुव, रामकुमार यादव, शिशुपाल शोरी, लालजीत सिंह राठिया, संतराम नेताम, राजमन बेंजाम, डॉ. केके ध्रुव, उत्तरी जांगड़े, किश्मतलाल नंद शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक दिल्ली पहुंचे। बृहस्पत सिंह, गुरुदयाल बंजारे, मोहित केरकेट्‌टा, डॉ. विनय जायसवाल, द्वारिकाधीश यादव, यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, चंद्रदेव राय और प्रकाश नायक पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

टी एस के समर्थक देने लगे बधाई

टी एस सिंहदेव के समर्थक माने जाने राघवेंद्र सिंहदेव ने फेसबुक में पोस्ट कर लिखा है कि हाईकमान ने दी हरीझंडी , आदरणीय टी.एस.सिंहदेव होगे छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री नवरात्रि में लेंगे शपथ । राहुल गांधी जिन्दाबाद , टी.एस.सिंहदेव जिन्दाबाद
जय काँग्रेस , जय छत्तीसगढ़ । राघवेंद्र सिंह छत्तीसगढ़ मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।  और ऐसे कई नेता हैं जो टी एस सिंहदेव को सोशल मीडिया में बधाई दे रहे हैं ।

Share