रायपुर, 03 अक्टूबर 2021
छत्तीसगढ़ में इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाना है । जिसको सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी की जा रही है । आपको बताते चलें कि अधिकारियों के साथ विधायकों को भी यह जिम्मा दिया गया है कि विधायक अलग – अलग राज्य में जाकर उस राज्य के नृत्य दलों को आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का निमंत्रण दे । जिन विधायकों का जिम्मा दिया गया है उनमें शकुंतला साहू को गुजरात का जिम्मा दिया गया है । जशपुर जिले के विधायक यू.डी. मिंज गोवा, रामपुकार सिंह महाराष्ट्र और विनय भगत जाएँगे उत्तराखण्ड,,,छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश,,,देखें लिस्ट राज्य के अन्य सभी विधायक किस किस राज्य में जायेंगे नृत्य दलों को करने आमंत्रित जाएंगे ।
प्रदेश के विधायकों एवं अधिकारियों दल प्रत्येक राज्य के नृत्य दल को आमंत्रित करने उस राज्य में जायेगा और 1 नवम्बर से छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रित करेगा। देश के 36 राज्यों में छत्तीसगढ़ के 56 विधायकों एवं 36 अधिकारी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रित करने अलग अलग राज्यों में जाएंगे।