भूपेश टांडिया
रायपुर 02 अक्टूबर 2021
को इंद्रावती भवन (मंत्रालय) नवा रायपुर में संपन्न हुई। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के मध्य क्षेत्र प्रभारी एवं महामंत्री सार्जेंट रमेश पांडे रीवा से तथा डॉक्टर वर्णिका शर्मा समाज सेविका एवं शोधकर्ता जनजातीय तथा नक्सलवाद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना,वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत, परिषद गीत का गायन कर की गई। तत्पश्चात शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद कर जयंती मनाई गई। बैठक में छत्तीसगढ़ के लगभग 18 जिलों से 89 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। शासन एवं प्रशासन से मिलकर देश सेवा,राष्ट्रहित तथा जनहित में कार्य करने हेतु बात कही गई। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष किशोरी लाल साहू ने पूर्व सैनिकों की पुनर्वास एवं आरक्षण पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों की वाणी में मधुरता होनी चाहिए फौज की माहौल और सिविल की माहौल में बहुत अंतर होता है इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखते हुए शब्दों का प्रयोग करें तथा दूसरों के लिए कर्णप्रिय वाणी का प्रयोग करें। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव माननीय पवन निषाद जी ने विभिन्न विषयों जैसे शहीद सम्मान सम्मान, युवाओं के लिए चलाए जा रहे सैन्य प्रशिक्षण, रिटायर्ड होकर आने वाले सैनिकों का सम्मान इत्यादि कई विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखें। तत्पश्चात मीडिया प्रभारी योगेश साहू ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी जिला में किए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशंसनीय कार्यों को प्रस्तुत किया। उक्त कार्यों में जिला इकाई कोंडागांव की काफी प्रशंसा की गई। उसी प्रकार रायपुर जिला इकाई , तिल्दा जोन, धमतरी जिला इकाई, भाटापारा जिला इकाई , कांकेर जिला इकाई , राजनांदगांव जिला इकाई , दुर्ग जिला इकाई , सरगुजा संभाग , जांजगीर-चांपा जिला इकाई , महासमुंद जिला इकाई , बालोद जिला इकाई, जगदलपुर जिला इकाई इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। तथा आरक्षण नीति को विस्तारपूर्वक समझाया। तत्पश्चात सभी जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिला में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई तथा अपने-अपने समस्याओं से राज्य एवं केंद्र पदाधिकारियों को अवगत कराया। अंत में मुख्य अतिथि महोदय महामंत्री एवं प्रभारी मंत्री सार्जेंट रमेश पांडे ने बैठक की समीक्षा की एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत किया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा जन गण मन राष्ट्रगान के साथ समापन की घोषणा की गई।