CG EDUCATION BREAKING : कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की होगी तिमाही परीक्षा..अब तक पढ़ाये गए पाठों का पूछा जाएगा प्रश्न.. पढ़िए कब होगी परीक्षा

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 3 अक्टूबर 2021

 

 

 

 

राजधानी समेत प्रदेशभर के तमाम सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों की तिमाही परीक्षा अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होगी। परीक्षा के दौरान बच्चों को अब तक पढ़ाए गए पाठों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र भले ही ऑनलाइन होंगे लेकिन अंकों की गणना करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है।

रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि तिमाही परीक्षा को लेकर तैयारी करने के लिए के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल तिमाही परीक्षा का का आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल तिमाही परीक्षा के साथ-साथ छमाही परीक्षा भी दिसंबर में ली जाएगी।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : अगर देखना है मास्टर ब्लास्टर सचिन को रायपुर में खेलते तो मात्र 50 रुपये में मिलेगी स्टेडियम में एंट्री, पढ़ें कब से हो रही टिकट बिक्री की शुरुआत