29 May 2025, Thu
Breaking

CG EDUCATION BREAKING : कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की होगी तिमाही परीक्षा..अब तक पढ़ाये गए पाठों का पूछा जाएगा प्रश्न.. पढ़िए कब होगी परीक्षा

भूपेश टांडिया

रायपुर 3 अक्टूबर 2021

 

 

राजधानी समेत प्रदेशभर के तमाम सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों की तिमाही परीक्षा अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होगी। परीक्षा के दौरान बच्चों को अब तक पढ़ाए गए पाठों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र भले ही ऑनलाइन होंगे लेकिन अंकों की गणना करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है।

रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि तिमाही परीक्षा को लेकर तैयारी करने के लिए के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल तिमाही परीक्षा का का आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल तिमाही परीक्षा के साथ-साथ छमाही परीक्षा भी दिसंबर में ली जाएगी।

Share
पढ़ें   आगामी शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिए सख्त निर्देश, वितरण की निगरानी अब होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग ऐप के जरिए

 

 

 

 

 

You Missed