आकाशीय बिजली से मौत : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई 11 वर्षीय एक छात्र की मौत… राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों को सहायता राशि देने का दिया निर्देश

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

भुपेश टांडिया

रायपुर, 5 अक्टूबर 2021

 

 

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचखंडा में एक निजी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से छठवीं कक्षा के 11 वर्षीय छात्र की मृत्यु होने पर तथा आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए छात्रों के प्रति गहरा दुःख प्रकट किया है।
उन्होंने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को इस प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के लिए त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए है। इस पर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आरबीसी 6-4 के तहत राजस्व अधिकारियों को त्वरित प्रकरण तैयार कर सहायता दिए जाने के निर्देश दे दिए हैं।

Share
पढ़ें   CG विधानसभा ब्रेकिंग : बिजली कटौती और खाद बीज के मामले में विपक्ष ने की स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग; सभी विपक्षी सदस्य निलंबित, कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित