16 Apr 2025, Wed 11:09:36 PM
Breaking

जिओ यूजर्स सावधान : बैंकिंग ट्रांसेक्शन के लिए जियो का नंबर बैंक में दिए हो तो हो जाइए सावधान…नहीं तो साइबर क्राइम का हो सकते हो शिकार

भूपेश टांडिया

रायपुर 6 अक्टूबर 2021

 

जिन्होंने भी अपने बैंकिंग ट्रांसेक्शन के लिए जियो का नम्बर रजिस्टर किया है , कृपया सतर्क रहें । अपना बैंक अकाउंट सुरक्षित रखें । जबतक जियो की सर्विस तात्कालिक रूप से बन्द है तबतक आप तक ट्रांसेक्शन के मैसेज नहीं आपाएँगे । ऐसे में अपने बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से अपडेटेड रहें।

साइबर अपराधी ऐसे वक्त का फायदा उठा कर आपसे ठगी कर सकते हैं। जागरूक रहें , सतर्क रहें , अपनी सिम या बैंक सम्बंधित जानकारी साझा करने से बचें। साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा द्वारा जनहित में जारी।

Share
पढ़ें   महतारी वंदन योजना हेतु आवेदनों का पंजीयन प्रारंभ, सभी पंचायतों में घर-घर सर्वे कर भरवाए जा रहें है फार्म

 

 

 

 

 

You Missed