जिओ यूजर्स सावधान : बैंकिंग ट्रांसेक्शन के लिए जियो का नंबर बैंक में दिए हो तो हो जाइए सावधान…नहीं तो साइबर क्राइम का हो सकते हो शिकार

CRIME Education Latest TRENDING छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 6 अक्टूबर 2021

 

 

 

जिन्होंने भी अपने बैंकिंग ट्रांसेक्शन के लिए जियो का नम्बर रजिस्टर किया है , कृपया सतर्क रहें । अपना बैंक अकाउंट सुरक्षित रखें । जबतक जियो की सर्विस तात्कालिक रूप से बन्द है तबतक आप तक ट्रांसेक्शन के मैसेज नहीं आपाएँगे । ऐसे में अपने बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से अपडेटेड रहें।

साइबर अपराधी ऐसे वक्त का फायदा उठा कर आपसे ठगी कर सकते हैं। जागरूक रहें , सतर्क रहें , अपनी सिम या बैंक सम्बंधित जानकारी साझा करने से बचें। साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा द्वारा जनहित में जारी।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने उद्योग विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ : उद्योगों की स्थापना की राह हुई आसान, युवाओं को  मिलेंगे रोजगार के मौके, पोर्टल पर एक बार आवदेन से ही सभी विभागों का मिलेगा क्लीयरेंस