सर्व हिन्दू समाज ने SDM को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, कवर्धा में हुए हमले को हिन्दू संगठन ने बताया हिन्दू धर्म ध्वजा का अपमान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 06 अक्टूबर 2021

हिन्दू संगठन ने कहा कि बीते दिनों 3 तारीख रविवार को कवर्धा नगर के लोहारा नाका माता मंदिर के सामने लगे हुए हिंदू धर्म ध्वजा भगवा झंडे को धर्म विशेष के लोगों द्वारा उतार कर ध्वजा का इरादतन अपमान किया गया एवं उनके इस कृत्य का विरोध कर रहे व्यक्ति को कुछ लोगो द्वारा बुरी तरह से मिल कर मारा गया, उसकी हत्या का प्रयास किया गया । इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध मे जिले भर से बड़ी संख्या मे लोग जिला मुख्यालय पहुँच कर शांतिपूर्ण अपना विरोध दर्ज कराए एवं स्थानीय जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की माँग किये ।

 

 

सर्व समाज के लोगों के कहा कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवा ध्वज को धर्म विशेष द्वारा निकाल कर फेंका गया तथा उसके स्थान पर अपने धर्म का झंडा जबरन लगाया गया । जिसे हिन्दू समाज द्वारा रोके जाने पर उन्हें बुरी तरह दौड़ा दौड़ा कर मारा व् पीटा गया, घटना स्थल पर पुलिस द्वारा बार बार समझाइश दिए जाने के बावजूद वहां अधिक संख्या में उपस्थित धर्म विशेष द्वारा हिन्दू समाज के लोगों पर लगातार प्राणघातक प्रहार किया जाता रहा । जिसका सम्पूर्ण  वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस सबके बावजूद उल्टे प्रशाशन द्वारा ही हिन्दुओं द्वारा प्रतिउत्तर देने पर हिन्दू समाज पर ही लाठीचार्ज किया जाना कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन पर राजनैतिक दबाव को प्रदर्शित करता है जिसका हम कड़े से कड़ा विरोध करते हैं ।

पढ़ें   महादेव सट्टा मामले में रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कोलकाता से 5 अंतर्राज्यीय सटोरिये गिरफ्तार, क्रिप्टो करेंसी से लेन देन का खुलासा

सर्व समाज के लोगों के कहा कि बलौदाबाजार का हिन्दू समाज भी इस पूरी घटना से काफी आहत हुआ है एवं आक्रोश में है तथा इस घटना के पीछे जिन बुरी शक्तियों का हाथ है एवं जिन्होंने पूरी योजना से इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता है ।

सर्व समाज के लोगों का कहना हैं कि विगत कुछ समय से यह देखा जा रहा है की देश के प्रत्येक भाग में धर्म विशेष के कुछ घटकों द्वारा इस तरह से घटनाओं को अंजाम देकर समस्त हिन्दू समुदाय को उकसाया जा रहा है । जिससे की देश में अराजकता का माहोल बना रहे व् सम्पूर्ण विश्व में भारत देश एवं हिन्दू समाज की छवि खराब होवे। इस सम्पूर्ण घटनाक्रम की पीछे भूतकाल में जिस प्रकार से दिल्ली में योजनापूर्वक घरों, दुकानों व् मदरसों आदि में घातक हथियार जमाकर योजना पूर्वक दंगे कराये गए उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी उस प्रकार की किसी बड़ी घटना की योजना होने से इनकार नहीं किया जा सकता ।

सर्व हिन्दू समाज ने मांग की इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे की भविष्य में इस प्रकार की घटना को होने से रोका जा सके ।

इस कार्यक्रम मे विश्व हिंदू परिषद प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत वर्मा, रायपुर विभाग समरसता प्रमुख सुशील भुसानिया, विश्व हिंदू परिषद ज़िला अध्यक्ष अभिषेक (मिकी) तिवारी, ज़िला मंत्री राजेश केसरवानी, ज़िला सुरक्षा प्रमुख दलजीत सिंह चावला, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, ज़िला उपाध्यक्ष कृष्णाकांत पांडे, ज़िला सह मंत्री दिनेश धीवर, जिला धर्माचार्य प्रमुख पंकज शुक्ला, ज़िला संयोजक रवि वर्मा, भाजपा ज़िला मंत्री कृष्णा अवस्थी, टेसूलाल धुरंधर, रोमी साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु देव सिंह ठाकुर, अक्षर अग्रवाल,  प्रखंड संयोजक वासु वर्मा , डूबेश चक्रधारी, भरत चक्रधारी, भवानी ठाकुर, अश्वनी चंद्राकर, नीरज तिवारी, छनूँ यादव, रितेश यादव, मोहन साहू,खिलावन पटेल, गोवर्धन पटेल, अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या मे सनातन धर्मालंबियों की उपस्थिति रही

कवर्धा मे हिंदू धर्म ध्वजा के अपमान पर सर्व हिंदू समाज ने अपना विरोध प्रकट किया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा – अभिषेक (मिकी) तिवारी जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल

Share