प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंबई से रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमित शाह 14 दिसंबर को आयोजित पुलिस कलर्स अवार्ड समारोह और बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने मुंबई दौरे के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया।
नक्सली हमले पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुए नक्सली हमले में जवान की शहादत और भाजपा के एक सरपंच की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा, “नक्सली अब बौखलाए हुए हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।”
सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिपोर्ट पेश होगी
सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि 13 दिसंबर को उनकी सरकार के गठन को एक साल पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट जनता के बीच प्रस्तुत की जाएगी।
कार्यक्रमों पर नजर
14 दिसंबर: पुलिस कलर्स अवार्ड समारोह और बस्तर ओलंपिक समापन।
13 दिसंबर: सरकार के एक साल पूरे होने पर जनता के लिए उपलब्धियों की प्रस्तुति।