CG में भीषण सड़क हादसा : यात्री बस ने मारी कार को टक्कर, हादसे में कार में सवार चार युवकों ने तोड़ा दम, दो के शव गैस कटर से काटकर निकाले गए

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ नेशनल हाइवे में हुआ सड़क हादसा

■ मौके से बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

जगदलपुर, 19 अगस्त 2022

छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर में एनएच 30 पर आज सुबह करीब पौने तीन बजे एक यात्री बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है। इधर, घटना के तत्काल बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार और बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे में कार में युवकों के शव इस कदर फंस गए कि उसे निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया। गैस कटर की मदद से कार को काटकर दो युवकों के शव को बाहर निकालना गया।

मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पायल ट्रैवल्‍स की बस सीजी 07 ई 9922 जो यात्रियों को लेकर जगदलपुर की ओर आ रही आ रही थी। मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सान वाहन जिसमे युवक सवार थे। इस दौरान यात्री बस ने कार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।

घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इधर, मौके से बस चालक व परिचालक फरार हो गए। वही मृतकों के शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का उपयोग किया गया है, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी लगते ही लोगों का जमावाड़ा लगाना शुरू हो गया। खबरों के अनुसार चारों मृत युवक जगदलपुर के अलग-अलग जगह के थे जबकि एक युवक सुकमा का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों के बारे में पतासाजी कर रही है।

Share
पढ़ें   अब दिव्यांग विवेक को मिला वॉकर का सहारा : जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिव्यांग को दिए वॉकर