30 May 2025, Fri 9:41:37 PM
Breaking

सांसद सरोज पांडेय चोटिल : सांसद सरोज पांडेय हुई चोटिल, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भिलाई से रायपुर लाया जा रहा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अक्टूबर 2021

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को चोट लगी है । जिससे उन्हें भिलाई के सेक्टर9 में स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जानकारी के मुताबिक घर में सीढ़ी से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया जिससे उन्हें चोट लगी है । गौरतलब है कि वहां उन्‍हें आइसीयू में रखा गया था। फिलहाल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें रायपुर ले लाया जा रहा हैं ।

जानकारी के मुताबिक पैर फ‍िसलने से सरोज पांडे के घायल होने की जानकारी मिली है। प्राथमिक जांच के बाद डाक्टरों ने मल्टीपल फ्रैक्चर होने की संभावना जताई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर घर पर ही दुर्घटनावश घायल राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरीडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाया जा रहा है ।

Share
पढ़ें   CGPSC मामला : अंकों में विसंगति होने पर अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति के साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में प्रस्तुत कर सकते हैं अभ्यावेदन, CGPSC ने जारी किया आदेश

 

 

 

 

 

You Missed