जरूरी खबर : राजधानी रायपुर के 23 टंकियों में आज चलेगा मेन्टेन्स का कार्य, लोगों को पानी की समस्या का करना पड़ सकता है सामना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 अक्टूबर 2021

राजधानी रायपुर में आज 23 टंकियों में मेंटेन का कार्य चलेगा जिसके चलते लोगों को पानी की समस्या हो सकती है । नगर पालिक निगम रायपुर की जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को सुबह 8.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक 9 घंटे का शटडाउन 150 एमएलडी के शुद्ध जलसंयन्त्र के अंतर्गत अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल ( आईएसबीटी) के पहुँचमार्ग में आने वाले 900 एमएम व्यास के स्लूस वाल्व का स्थान परिवर्तन करने एवं फिल्टरबेड की पाईप गैलरी में वाल्व बदलने का कार्य करने, मुख्य राइजिंग मेन प्रेशर मीटर संधारण कार्य करने,2 टंकियों के इनलेट एवं आउटलेट में ईएमएफ लगाये जाने का कार्य करने,4 टंकियों में सिल्ट की सफाई का कार्य करने तथा 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट में संधारण का कार्य किये जाने के लिये लिया जा रहा है ।दिनांक 8 अक्टूबर को सुबह की जलापूर्ति करने के बाद सुबह 8.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक के लिये 9 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा, इस दौरान दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को 150 एमएलडी शुद्ध जलसंयन्त्र से भरने वाले सम्बंधित 23 जलागारों भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डी. डी. नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी जलागारों से सम्बंधित क्षेत्रों में दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को होने वाली संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी ।

 

 

 

इसके अतिरिक्त राजधानी रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पम्पों से जलप्रदाय यथावत जारी रहेगा ।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : राजधानी में महिला की हत्या पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, एसपी को दिए मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश