केशव साहू
महासमुंद 9 अक्टूबर 2021
लगातर बढ़ रहे अपराधिक मामलों को लेकर आज हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े साजापाली में आज हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों को आपराधिक मामलों को लेकर जानकारी दी गई।
आपको बता दें की एसडीओपी विकास पाटले ने बच्चों को जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी, वही whatsapp , Facebook, instagram, के बारे में जानकारी देते हुए हो रहे फर्जी Sms के बारे में बताया। वही phonepe के द्वारा हो रही धोखाधडी के बारे में भी बताया।
वही भवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी के बच्चों को साइबर क्राइम , यातायात बाइक चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताया।
बच्चों ने एसडीओपी से की बातचीत
बच्चें अपने बीच एसडीओ को पा कर बहुत खुश हुए वही बच्चों ने एसडीओ से बात भी की और अपने करियर के बारे में भी पूछे ।
एसडीओपी ने बच्चों थाना विजिट करने के लिए आमंत्रण भी दिया। जिससे बच्चों में काफ़ी खुशी देखने को मिली।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच बड़े साजापाली नंदनी पंकज साहू साहू, उपसरपंच खेम साहू प्राचार्य यू एस पटेल , सहित सभी शिक्षक व जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।