हसदेव अरण्य बचाव : 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर राजधानी रायपुर पहुंचे आदिवासी..आदिवासियों के इस पदयात्रा को लेकर CM बघेल ने कही यह बात

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

भुपेश टांडिया

रायपुर 13 अक्टूबर

 

 

 

हसदेव अरण्य को बचाने मदनपुर से निकली स्थानीय आदिवासियों की पदयात्रा रायपुर पहुंच गई है। कई दिन पहले से निकली पदयात्रा में ग्रामीण 300 किलोमीटर की यात्रा कर रायपुर पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे आदिवासीयों ने दोपहर बाद 3 बजे अंबडेकर चौक पर प्रदर्शन किया । वे हसदेव को कोल खनन से बचाने की मांग कर रहे हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों की इस पदयात्रा के राजधानी पहुंचने पर कहा है कि वे बातचीत के लिए आएंगे तो हम उनसे बात करेंगे। किसी से बात करने में कोई मनाही नहीं है। बातचीत के जरिये ही समस्या का निदान होता है। फिलहाल अभी तक उनकी तरफ से बातचीत का कोई ऑफर नहीं मिला है।

 

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय कैबिनेट बैठक : युवाओ के लिए अच्छी खबर, स्थानीय निवासियों को 5 वर्ष की मिलेगी छूट, जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, सुशासन एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए एक पृथक विभाग का गठन,  देखे साय केबिनेट में लिए गये कई बड़े फैसले..