10 May 2025, Sat 3:22:55 AM
Breaking

हसदेव अरण्य बचाव : 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर राजधानी रायपुर पहुंचे आदिवासी..आदिवासियों के इस पदयात्रा को लेकर CM बघेल ने कही यह बात

भुपेश टांडिया

रायपुर 13 अक्टूबर

 

 

हसदेव अरण्य को बचाने मदनपुर से निकली स्थानीय आदिवासियों की पदयात्रा रायपुर पहुंच गई है। कई दिन पहले से निकली पदयात्रा में ग्रामीण 300 किलोमीटर की यात्रा कर रायपुर पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे आदिवासीयों ने दोपहर बाद 3 बजे अंबडेकर चौक पर प्रदर्शन किया । वे हसदेव को कोल खनन से बचाने की मांग कर रहे हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों की इस पदयात्रा के राजधानी पहुंचने पर कहा है कि वे बातचीत के लिए आएंगे तो हम उनसे बात करेंगे। किसी से बात करने में कोई मनाही नहीं है। बातचीत के जरिये ही समस्या का निदान होता है। फिलहाल अभी तक उनकी तरफ से बातचीत का कोई ऑफर नहीं मिला है।

 

Share
पढ़ें   सीएम भूपेश बघेल ने 141 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का किया लोकार्पण, पी.पी.पी. मॉडल से इथेनॉल प्लांट की स्थापना का देश में पहला उदाहरण

 

 

 

 

 

You Missed