टी एस और पुनिया की बैठक : 20 मिनट तक बंद कमरे में चली टी एस और पुनिया की बैठक, पढ़िये पी.एल.पुनिया ने क्या कहा?

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर हैं । इस दौरान प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से चर्चा कर रहे हैं । आज प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से चर्चा की इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव  के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने तकरीबन 20 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा की ।

 

 

 

इस चर्चा के कई मायने निकाले जा रहे हैं । आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में कभी-कभी ऐसा लगता है कि ढाई – ढाई साल वाला फार्मूला खत्म हो चुका है लेकिन जब तक मीडिया में टी एस बयान देते हैं, तो फिर से ही लगने लगता है कि अभी भी ढाई – ढाई साल वाला फार्मूला जिंदा है । ऐसे में टी एस और पी एल पुनिया की बैठक के बीच बड़ी बैठक में हो सकता है कि बड़े-बड़े मुद्दों पर चर्चा जरूर हुई होगी । सूत्र बताते हैं कि पीएल पुनिया इन दिनों राजधानी रायपुर में कांग्रेस के बड़े नेताओं से फीडबैक लेकर आलाकमान को यह रिपोर्ट देंगे कि अभी छत्तीसगढ़ में हालात कैसे हैं । सूत्र बताते हैं कि पीएल पुनिया बड़े नेताओं को यह भी रिपोर्ट देंगे कि अभी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बदला जाए या नहीं । ऐसे में पीएल पुनिया कया छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है ।

 

 

बैठक के बारे में पी एल पुनिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि आज मैं विशेष रूप से संगठन की मीटिंग लेने के लिए आया हूं … आगे आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या रणनीति अपनाई जाए…. यह प्रदेश कार्यकारिणी और बाकी सब लोगों से विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा।

पढ़ें   फोन टैपिंग:- केंद्र में षडयंत्रकारियों की सरकार, मुख्यमंत्री के द्वारा फोन टेपिंग के आरोप गम्भीर:- सुशील आनंद शुक्ला

पी एल पुनिया ने बैठक में किसी खास एजेंडे के सवाल पर उन्होंने कहा – सभी लोगों से विचार-विमर्श करके एजेंडा तय किया जाएगा…अभी कुछ खास तय नहीं है।राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर कहा कि अभी उनका कोई प्लान नहीं है…।

बनारस की रैली को लेकर पीएल पुनिया ने कहा – कांग्रेस की मजबूत रैली बनारस में हुई। जिसमें हमारे यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी गए थे… और प्रियंका गांधी मुख्य रूप से आकर्षण के केंद्र थी। एक लाख से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे और बहुत शानदार रैली रही।… एक नया संदेश पूरे पूर्वांचल में और उत्तर प्रदेश में गया….कांग्रेस तेजी से मजबूती की ओर बढ़ रही है …।

Share