प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 जुलाई 2022
छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के पुरगांव में हुए मारपीट के मामले का अब पटाक्षेप हो गया है । दरअसल, रथयात्रा के दौरान गांव के स्थानीय निवासी और कुछ बाहर के युवकों के बीच वाद-विवाद हो गया था, जिसे आज दोनों पक्षों की सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है । इस मामले में एक पक्ष ने यह कहा कि मैंने जो आरोप सुजीत जायसवाल और पिंटू जायसवाल पर जातिसूचक गाली-गलौज का लगाया था । वो आरोप दूसरे के बहकावे में आकर लगाया था । अब इस मामले को वापस लेता हूँ । वही दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं चाहने की बात कही है । दोनों पक्षों के बीच आज मामले का पटाक्षेप बिलाईगढ़ थाने में हो गया ।
आपको बताते चले कि इस मामले में बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के नाम को लाकर भी धूमिल करने प्रयास किया गया था । लेकिन, जिस हिसाब से आज दोनों पक्षों के बीच आपसी राजीनामा हो गया उससे लगता है कि विधायक के नाम को बेवजह इस मामले में लाकर धूमिल करने का कृत्य किया गया था । बहरहाल, अब दोनों पक्षों ने थाना बिलाईगढ़ में आवेदन देकर कहा दिया है आगे भविष्य में किसी तरह का वाद-विवाद नहीं होगा ।