2 Apr 2025, Wed 3:55:33 PM
Breaking

मामले का पटाक्षेप : पुरगांव निवासी सुजीत जायसवाल और साथी पर लगाये आरोपों को प्रार्थीयों ने नकारा, प्रार्थी बोले : “दूसरे के बहकावे में आ गए थे, वापस लेते हैं अपनी अर्जी”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के पुरगांव में हुए मारपीट के मामले का अब पटाक्षेप हो गया है । दरअसल, रथयात्रा के दौरान गांव के स्थानीय निवासी और कुछ बाहर के युवकों के बीच वाद-विवाद हो गया था, जिसे आज दोनों पक्षों की सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है । इस मामले में एक पक्ष ने यह कहा कि मैंने जो आरोप सुजीत जायसवाल और पिंटू जायसवाल पर जातिसूचक गाली-गलौज का लगाया था । वो आरोप दूसरे के बहकावे में आकर लगाया था । अब इस मामले को वापस लेता हूँ । वही दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं चाहने की बात कही है । दोनों पक्षों के बीच आज मामले का पटाक्षेप बिलाईगढ़ थाने में हो गया ।

 

 

आपको बताते चले कि इस मामले में बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के नाम को लाकर भी धूमिल करने प्रयास किया गया था । लेकिन, जिस हिसाब से आज दोनों पक्षों के बीच आपसी राजीनामा हो गया उससे लगता है कि विधायक के नाम को बेवजह इस मामले में लाकर धूमिल करने का कृत्य किया गया था । बहरहाल, अब दोनों पक्षों ने थाना बिलाईगढ़ में आवेदन देकर कहा दिया है आगे भविष्य में किसी तरह का वाद-विवाद नहीं होगा ।

Share
पढ़ें   बीरपुर कार्यालय में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आयोजित किया जनदर्शन कार्यक्रम : कहा – जनता की सेवा में सदैव तत्पर है हमारी साय सरकार, लोगों की समस्याएं सुन त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

 

 

 

 

 

You Missed