CG में सड़क हादसा : सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत, पांच घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, पुल की रेलिंग से टकरा गई तेज रफ्तार कार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ बारात जाने के लिए निकली कार हुई हादसे का शिकार

■ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नशा बना घटना का कारण

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 08 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के रायगढ़-बिलासपुर हाइवे में सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की जान चली गई है, तो वहीं पांच घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है । घर से बारात जाने के लिए बारातियों को अंदाजा भी नहीं रहा होगा की रास्ते में मौत उनका इंतज़ार कर रही है । दरअसल, नव निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 रायगढ़-बिलासपुर में बरगढ़ बोराई नाला पुल के रेलिंग से टकरा जाने से तीन कार सवारों की मौत हो गई वहीं पांच सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सक्ती स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतरर्गत बेलाकछार निवासी ओमप्रकाश साहू अपनी कार क्रमांक सीजी 12 ए वाय 9664 में पीयूष साहू, आयुष साहू, ओमप्रकाश चौहान, फुलेदास महंत, अरुण यादव, किस्मत यादव और विशाल महंत के साथ रायगढ़ जिले के ग्राम उलदा बरात में शामिल होने जा रहे थे। देर शाम तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकरा गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी सवार नशे में धुत थे और कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। दुर्घटना में बालको थाना क्षेत्र के बेलाकछार निवासी फूलेदास महंत (23) की मौके पर मौत हो गई । दुर्घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग और खरसिया सिविल अस्पताल से एंबुलेन्स मौके पर पहुंची। दुर्घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए और अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया। घायलों की स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सक्ती अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान बेलाकछार बालको निवासी अरुण कुमार रामकुमार यादव ( 18) और एक अन्य युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल पांच अन्य सवारों का सक्ती स्वास्थ्य केंद्र्र में उपचार चल रहा है। इनमें तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Share
पढ़ें   BREAKING : 5 मई के बाद भी बढ़ेगा लॉकडाउन, सुबह 6 से 12 बजे तक खुलीं रहेंगी दुकानें, पर ऑनलाइन डिलीवरी को मिलेगी प्राथमिकता, इन शर्तों के साथ आज शाम आदेश होगा जारी