ब्रेकिंग : कवर्धा गये गृहमंत्री ताम्रध्वज और वनमंत्री अकबर…जाने से पहले BJP पर निशाना साधा, बोले-‘BJP का काम है आग भड़काना’, और क्या कहा? पढ़िये

Latest TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

भूपेश टांडिया, रायपुर | 14 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वनमंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा जिले के दौरे पर आज गये हैं।

 

 

 

 

 

जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्रियों ने कहा कि वहां की स्थिति की जायजा लेंगे घटनाक्रम के बाद से वहां के लोगों ने और पुलिस प्रशासन में शांति व्यवस्था कायम की है। उसमें और कोई चूक तो नहीं है उसने और क्या बेहतर किया जा सकता है। इसके साथ ही जो कर्फ्यू लगी है, उसको कब तक बढ़ाना है, इसके संबंध में विशेष जांच करके निर्णय लिया जाएगा।

बीजेपी नेताओं के कवर्धा दौरे को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दौरा करना कोई बड़ी बात नहीं है, उनका तो काम ही है आग भड़काना। हमें जाने में देरी नहीं हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक लेकर के लगातार यहां से जानकारी ले रहे हैं। निगरानी पूरा रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जाने के बाद ही व्यवस्था होता है, ऐसी बात नहीं है, बिना जाए भी व्यवस्था हो जाता है।

 

इस मुद्दे को लेकर बीजेपी जगह जगह प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर गृहमंत्री ने कहा कि उनके पास असल में कोई काम बचा नहीं है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पौने तीन सालों में जो काम किया है। उसको लेकर बीजेपी सरकार के विरोध बात करने की हिम्मत नहीं है।

 

वहीं मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी कवर्धा में पुनः शांति बहाल की बात करते हुए वीडियोग्राफी के जरिये दोषियों पर सख़्त कार्रवाई होने की बात कही है।

Share
पढ़ें   Chhattisgarh: BJP जनपद सदस्य और जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित 250 कार्यकर्ताओं ने ली आप की सदस्यता