रायपुर में होगा वृहद आयोजन
प्रमोद मिश्रा, रायपुर | 16 अक्टूबर
अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की पहली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल 17 अक्टूबर 2021 को मायाराम सुरजन ऑडिटोरियम शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर में आयोजित होगी।
जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बेहरा यादव उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश यादव ने मीडिया24 न्यूज़ को बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप बेहरा यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, विशेष अतिथि प्रवीण यादव राष्ट्रीय संयोजक, जगदीश यादव ओबीसी आयोग चेयरमेन दिल्ली, फुलवासन बाई(पद्मश्री), डी आर यादव (प्रान्तध्यक्ष), ब्रिगेडियर यदु (संरक्षक), अध्यक्षता मिथिलेश यादव (प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) अतिथि, मंजू यदु(अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), पुष्पेंद्र यादव,(प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश), रामकली यादव(काननू सलाहकार) एस डी यादव (प्रमुख महासचिव), अलख यादव (महासचिव), भुनेस्वर यादव (संघठन महामंत्री), देव यादव (महासचिव) एवं आयोजक टीम से मिथिलेश यादव(प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), सुनील यादव(संगठन महामंत्री युवा प्रकोष्ठ),शिवा यादव(महासचिव), लोक नाथ यादव(महासचिव), पुरुष्टोम यादव(सम्भाग प्रभारी), अशोक यादव(संभाग प्रभारी), वीरेंद्र यादव(सह प्रभारी), संगीता यादव(सम्भाग प्रभारी), दिलीप यादव(संभाग प्रभारी), तारा यादव(संभाग प्रभारी)
माधुरी दीदी(कार्यक्रम स्थल प्रभारी), चंद्रप्रकाश यादव(जिलाध्यक्ष), खुमेश यादव(महामंत्री), सूरज यादव(प्रदेश सलाहकार), पप्पू यादव(प्रदेश सलाहकार)
श्री मनीष यादव(प्रदेश प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ) व सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिले के जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
ये होंगे एजेंडे
बैठक में अहीर रेजिमेंट, ओबीसी जातिगत जनगणना, शिक्षा, व्यवसाय/रोजगार, नशा मुक्ति, युवाओं के उत्थान, कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, वैज्ञानिक क्षेत्र, चरवाहा, निचली पंक्ति से ऊपरी पंक्ति तक पहुचाने का लक्ष्य, सदस्यता अभियान, राजनीति क्षेत्र, यादवों का इतिहास, रावत नाच को शौर्य नाच से उदबोधन, औद्योगिक क्षेत्र/पशु पालन जैसे महत्वपूर्ण एजेंडे सम्मिलित रहेंगे।
बैठक में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा व युवा प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश, जिला, ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।