छत्तीसगढ़ में होगा बदलाव? : टी एस सिंहदेव आज जाएंगे दिल्ली, दिल्ली में बड़े कांग्रेसी नेताओं से होगी मुलाकात, रात में दिल्ली से लौटेंगे CM बघेल, पढ़िये टी एस के नई दिल्ली दौरे को लेकर जरूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल, सीएम का फार्मूला एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है । दरअसल आज रात 8:20 की फ्लाइट से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव नई दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे है म आपको बताते चलें कि सीडब्ल्यूसी(CWC) की मीटिंग के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली से रायपुर लौट रहें हैं ।

 

 

 

media24 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टी एस सिंहदेव, नई दिल्ली में जाकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे । इस दौरान टी एस सिंहदेव कांग्रेस के बड़े नेताओं से यह चर्चा करने वाले हैं कि आखिर छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा या नहीं…सूत्र बताते हैं कि दशहरे के बाद टीएस सिंहदेव ने दिल्ली जाने का प्लान बनाया था और इस बार दिल्ली में बड़े नेताओं से यह साफ करवाना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा या नहीं…

आपको बताते चलें कि लंबे समय से छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल में सीएम बदले का खबर तूल पकड़ते रहा हैं। ऐसे में टी एस सिंहदेव के इस दौरे को जरूरी माना जा रहा है । सूत्र बताते हैं टी एस समर्थित विधायकों ने भी अब टी एस से कह दिया हैं कि आप आलाकमान से यह स्पष्ठ करवाइये की छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलेगा या नहीं…यही कारण है कि अब आलाकमान से टी एस यह स्पष्ट करवाना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में सीएम बदला जाएगा या नहीं…

 

टी एस के इस दौरे में क्या?

टी एस सिंहदेव इस बार दिल्ली में जाकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे । इस दौरान उनके इस दौरे में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी साथ रहेंगे । सूत्र बता रहें हैं कि इस बार के दौरे में टी एस बड़े नेताओं से मिलकर यह साफ करवाना चाहते है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में सीएम बदलेगा या नहीं? आपको बताते चले कि टी एस पहले ही यह साफ कर चुके है कि आलाकमान ने ढाई – ढाई साल वाला फॉर्मूला पहले ही कहा था तभी भूपेश बघेल पहले ढाई साल के लिए सीएम बने थे । ऐसे में यहीं माना जा रहा हैं कि इस बार के दौरे के बाद यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में सीएम बदलेगा या नहीं?

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: नवीन बोरकर सहित तीन इंस्पेक्टरों को मिलेगा यूनियन होम मिनिस्टर मेडल