डायल 112 साबित हुई वरदान : प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी यहां एक महिला… डायल 112 की टीम ने 1 किमी पैदल चलकर महिला को लाया , फिर पहुंचाया अस्पताल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष

भूपेश टांडिया

रायपुर 16 अक्टूबर 2021

 

 

 

12 अक्टूबर को लगभग 1:40 बजे कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर रायपुर में सूचना मिला की ग्राम पतुरिया में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर बताए पते पर पहुँकर ERV टीम ने देखा की पीड़ित महिला के घर तक 112 वाहन का पहुंचना संभव नहीं था मामले की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 टीम पैदल पीड़िता के घर तक पहुंची।

 

डायल 112 टीम द्वारा अत्यधिक प्रसव पीड़ा के दर्द से तड़प रही पीड़ित महिला को खाट समेत उठाकर लगभग 1 कि.मी. पैदल चलकर वाहन तक लाया गया एवं महिला को सुरक्षित ईआरव्ही वाहन में बैठाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला को लगभग 60 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुँचाया जहाँ प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य और सुरक्षित है। पीड़ित महिला के परिजन द्वारा डायल 112 टीम को अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया । पुलिस अधीक्षक डायल 112 द्वारा डायल 112 टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Share
पढ़ें   विवादित अंकल सैम पित्रोदा को फिर से पद देने वाली कांग्रेस का देशविरोधी चेहरा उजागर – केदार कश्यप