12 May 2025, Mon 2:45:56 PM
Breaking

CM का आज का शेड्यूल : जगदलपुर में अमर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि, रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम …

रायपुर, 16 दिसंबर 2024| मुख्यमंत्री का 16 दिसंबर 2024 का दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री का दिन का आगाज जगदलपुर से होगा। सुबह 10:30 बजे वे सर्किट हाउस, जगदलपुर से प्रस्थान करेंगे और इसके बाद 10:35 बजे अमर वाटिका पहुंचेंगे। अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री शहीद परिवारों और वामपंथी अत्याचारों में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात और चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम 10:35 बजे से 11:15 बजे तक अमर वाटिका में आयोजित होगा।


मुख्यमंत्री 11:15 बजे अमर वाटिका से प्रस्थान कर 11:30 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर, जिला-बस्तर पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12:20 बजे से 02:05 बजे तक निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का 02:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा स्थानांतरण कार्यक्रम निर्धारित है।

दोपहर 03:00 बजे मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। विशेष विमान के जरिए वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर 03:50 बजे पहुंचेंगे। इसके तुरंत बाद वे एयरपोर्ट से कार द्वारा 03:55 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

 

मुख्यमंत्री 04:10 बजे होटल मेफेयर रिसॉर्ट, नया रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 04:15 बजे से 05:45 बजे तक सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक के उपरांत 05:50 बजे वे होटल मेफेयर रिसॉर्ट से प्रस्थान कर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा 06:10 बजे एयरपोर्ट से प्रस्थान और 06:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर आगमन के साथ समाप्त होगा।

इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा, समीक्षा बैठक और परिजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2025 के लिए घोषित किया वार्षिक कैलेंडर : 26 दिन त्योहार अवकाश, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश सहित, रजिस्ट्री कार्यालय पर भी लागू होंगे नियम

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed