प्रमोद मिश्रा
विधानसभा भवन, रायपुर, 16 दिसंबर 2024| बिलासपुर में सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़े का मामला सदन में पहले दिन जमकर सुनाई दी। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रश्नकाल प्रारम्भ होते ही बिलासपुर ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी ज़मीन पर प्रभावशाली लोगों के क़ब्ज़े का मामला ज़ोरशोर से उठाया।
बेलतरा विधायक ने कहा कि बिलासपुर ज़िले में विभिन्न जगहों पर सरकारी ज़मीन को क़ब्ज़ा किया गया है। उन्होंने बाक़ायदा जगहों का नाम बताते हुए राजस्व मंत्री से ऐसे मामलों में की गई कार्यवाही की जानकारी माँगी।
सदन में विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अपना जवाब दिया, जिससे असंतुष्ट बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कमेटी बनाने और जाँच करने की माँग की। जिसके बाद विधायक धरमजीत सिंह ने भी कलेक्टर द्वारा समिति बनाकर जाँच करने की माँग की। जिसपर मंत्री टंकराम वर्मा ने जाँच समिति का आश्वासन दिया है।