गरियाबंद, 16 दिसंबर 2024 गरियाबंद जिले के बारूका गांव में सोमवार सुबह तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। 38 वर्षीय मनहरण यादव अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।
हमले में मनहरण के चेहरे और शरीर पर गहरे घाव हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को भगाया और घायल को तत्काल जिला अस्पताल गरियाबंद पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, मनहरण की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।
वन विभाग ने पीड़ित को राहत के तौर पर 1,000 रुपये की सहायता राशि दी है। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। इस घटना के बाद से गांव में भय और चिंता का माहौल है।