रायपुर, 16 दिसंबर 2024| रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र स्थित अशोका रत्न सोसाइटी के सुपर बाजार में सोमवार को अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
दमकलकर्मी आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इलाके में भारी धुआं फैलने से आसपास के लोग घबराए हुए हैं। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मौके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।