बरसों का सपना अब होगा पूरा : कसडोल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के भवन निर्माण के लिए विधायक शकुंतला साहू ने किया भूमिपूजन, कार्यकर्ताओं ने कहा – ‘बरसों की मांग अब जाकर पूरी हुई’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की कसडोल विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बरसो पुरानी मांग अब जाकर खत्म होने वाली है । दरअसल, कसडोल विधानसभा के कार्यकर्ताओं के गरिमामयी उपस्थिति में संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्यालय कसडोल में गत दिवस ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया । कसडोल विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए यह दिन इतिहास रचने का रहा जिसमे कसडोल विधायक शकुंतला साहू के अथक प्रयासों से उनका बरसों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। उक्त भवन में सभागार हाल एवं अन्य जरूरी कार्यालय उपलब्ध होंगे।

 

 

 


इस अवसर पर विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय भवन बन जाने से सभी कार्यकर्ताओं को सुविधा होगी । यहां कांग्रेस जन बैठकर पार्टी को सशक्त करने की दिशा में नया आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपनी कड़ी मेहनत से कसडोल विधानसभा से भारी मतों से विधायक बनाने पर धन्यवाद प्रकट किया।


कार्यक्रम में प्रेमचंद जायसी संगठन प्रभारी जिला बलौदाबाजार, हितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलोदाबाजार, खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, मानस पांडे जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, मनीष मिश्रा संरक्षक किसान समिति, अशोक यादव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार, राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी ने भी संबोधित कर कसडोल में ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस भवन बनाए जाने पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू की भूरी भूरी प्रशंसा व सराहना की । सभी ने एक स्वर में कहा कि कसडोल विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं के लिए आज इतिहास बनाने का दिन है। उन्होंने कहा कि यह भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जीवन को नई दिशा देने वाली होगी, सभी में नई ऊर्जा का संचार होगा।

पढ़ें   आरपीएफ का ई- टिकट दलालों के खिलाफ अभियान जारी : 11 दिन में 37 टिकट दलाल RPF के हत्थे चढ़े, नौ लाख 13 हजार 655 रुपये कीमत के 589 ई-टिकट जब्त


इस अवसर पर विमल देवांगन महामंत्री जिला कांग्रेस बलौदा बाजार, रामप्रसाद वर्मा अध्यक्ष कसडोल, विमल अजय, रामखिलावन डहरिया,सेवती कैवत्य, ललिता यादव,प्रभाकर मिश्रा, राजा तिवारी,सतीश शर्मा, भगवान सिंह ध्रुव, लता जटवार, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस,सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, झड़ीराम कनौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक पलारी, देवीलाल बार्वे सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, सुकालू यादव किसान नेता, प्रताप डहरिया, मेघनाथ यादव प्रभारी मंत्री पलारी, सविता पांडे,मोहरसाय चेलक, चरणदास घृतलहरे सुकलाल बंजारे छतराम साहू नरेंद्र वर्मा महामंत्री ब्लॉक लवन बनवारी बार्वे, अजय बार्वे, मृत्युंजय वर्मा, अभिषेक पांडे, टीकमबाई साहू,सतीश शर्मा,भवानी श्रीवास, राजेश साहू,द्वारिका निर्मलकर, राज साहू, फुल सिंह सिदार, संजय कर्ष, लेखराम जायसवाल,मुरारी धीवर,अशोक पटेल, सूर्यप्रकाश साहू,भागवत साहू, ईश्वर यादव, चंदू यादव, परस जायसवाल, हरिराम कैवर्त्य,रामशंकर पटेल, अंजोरदास मानिकपुरी, खीखराम वर्मा, मनाराम विजन, मोहसिंग यादव,भूपेंद्र साहू, एवं सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share